'कौन होगा अगला बाबू भैया...' Hera Pheri 3 से Paresh Rawal के Exit के बाद सामने आए इस एक्टर का नाम
परेश रावल का बीच में यूं हेरा फेरी छोड़ना किसी को भी पसंद नहीं आया। हर कोई इस खबर से मायूस है। एक्टर ने कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया था और कुछ हिस्से की शूटिंग भी शुरू हो गई थी लेकिन इसके बावजूद में फिल्म से बाहर हो गए। एक तरफ जहां अक्षय कुमार से लेकर कई एक्टर्स परेशान हैं। अब ये किरदार कौन निभाएगा?
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड में पिछले काफी समय से हेरा फेरी 3 को लेकर मामला गर्माया हुआ है। परेश रावल के फिल्म से अलग होने के बाद निर्माता से लेकर एक्टर्स और फैंस भी इस बात से मायूस हैं कि उन्हें अपने प्यारे बाबू भैया अब पर्दे पर दोबारा देखने को नहीं मिलेंगे।
फैंस ने बताया किसे बनना चाहिए अगला बाबू भैया
खबरें तो ये तक आईं परेश रावल के हेरा फेरी 3 से अलग होने के बाद, अक्षय कुमार काफी ज्यादा परेशान हुए थे। हालांकि अभी तक जो अपडेट आया उससे यही बात सामने आई है कि परेश रावल इसका हिस्सा नहीं हैं। वहीं फैंस ने भी सोशल मीडिया पर अगले बाबू भैया को लेकर कई तरह के सुझाव देने शुरू कर दिए।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की टीम ने खोला Paresh Rawal का राज, Hera Pheri 3 के शूट से पहले दिए जा चुके थे लाखों रुपये
एक्टर ने किया काम करने से मना
इसके बाद हर तरफ ये चर्चा होने लगी कि बाबू भैया की जगह ये भूमिका कौन निभा सकता है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अभिनेता पंकज त्रिपाठी का आया। पंकज इस तरह के कई रोल पहले कर भी चुके हैं। वहीं जब पंकज त्रिपाठी से इस बारे में बात की गई कि क्या वो इस तरह के रोल निभाना चाहेंगे तो इस पर पंकज ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया और परेश रावल की तारीफ की।
पंकज ने की परेश रावल की तारीफ
उन्होंने कहा, "मैंने भी यही सुना और पढ़ा है। मैं इस पर विश्वास नहीं करता। परेश जी एक अद्भुत अभिनेता हैं। मैं उनके सामने शून्य हूं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं इस भूमिका के लिए सही व्यक्ति हूं।" पंकज त्रिपाठी के इस जवाब से पता चल गया कि वो कितने सरल और ईमानदार हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे खुद को बाबू भैया की जगह नहीं देख सकते। भले ही फैंस ऐसा चाहते हों, लेकिन उन्होंने कहा कि वे किसी ऐसे व्यक्ति की जगह नहीं ले सकते, जिसकी वे वास्तव में प्रशंसा करते हों।
शुरू हो चुकी थी शूटिंग
वहीं प्रियदर्शन ने भी एक पोर्टल से बातचीत में बताया कि उनके साथ उनके एक्टर्स पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। मिड-डे के साथ हाल ही में बातचीत में, प्रियदर्शन ने साझा किया कि तीनों - अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश - ने पहले ही फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया था। "हमारे कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया था। दस दिन पहले, सुनील, अक्षय और परेश ने एक सीन और आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का टीजर शूट किया। हेरा फेरी 3 करने के लिए हमारी सर्वसम्मति से सहमति के बाद ही अक्षय ने फ्रैंचाइज़ी के अधिकार खरीदे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।