'ये फिल्म हमारी मेंटल हेल्थ...' , परेश रावल के Hera Pheri 3 छोड़ने के बाद सुनील शेट्टी का बयान वायरल
अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी और परेश रावल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी हेरा फेरी-3 (Hera Pheri 3) को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट था। हालांकि अब बाबू राव के फिल्म छोड़ने से फैंस में काफी निराशा है। अक्षय कुमार के प्रोडक्शन की तरफ से परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजने के बाद अब सुनील शेट्टी ने भी अभिनेता के मूवी छोड़ने पर बयान दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हेरा फेरी 3 आज भी दर्शकों की फेवरेट फिल्मों में से एक है। बाबू राव के बोलने के अंदाज से लेकर, राजू और श्याम के किरदार उनके दिलों में बसे हुए हैं। 2006 में 'फिर हेरा फेरी' आई और वह भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। अब 19 साल बाद मेकर्स 'हेरा फेरी-3' के तीसरे पार्ट के साथ फिर लौटने की तैयारी में हैं।
हालांकि, इस बीच ही सबके फेवरेट 'बाबू' राव गणपत राव आप्टे' उर्फ सबके फेवरेट परेश रावल ने फिल्म से किनारा कर लिया है। निर्देशक प्रियदर्शन के बाद अब फिल्म में श्याम का किरदार निभाने वाले सुनील शेट्टी ने परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर रिएक्शन दिया है।
सुनील शेट्टी ने कहा मुझे बच्चों से पता लगा
सुनील शेट्टी जो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'केसरी वीर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, उन्होंने हाल ही में अक्षय कुमार प्रोडक्शन की तरफ से परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजने और साथ ही अभिनेता के अचानक से 'हेरा फेरी-3' छोड़ने पर खुलकर बात की है।
यह भी पढ़ें: हेराफेरी-3 में नहीं होंगे 'बाबू भैया', परेश रावल ने बताई फिल्म को छोड़ने की वजह
अभिनेता ने कहा,
"मुझे सच में इसके बारे में कोई क्लू नहीं था। हम अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन फिर हमने इसी साल कर दी। हम इसका प्रोमो शूट कर चुके हैं। ये बहुत बड़ी और शॉकिंग बात है। मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं। मुझे ये मेरे बच्चों अथिया और अहान से पता लगा है। उन्होंने 15 मिनट के अंदर मुझे ये खबर भेजी और पूछा पापा ये क्या है? मैं अपने इंटरव्यू कर रहा था, मैंने सोचा हे भगवान ये क्या हो गया"।
Photo Credit- Imdb
ये फिल्म हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी- सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि इस खबर के सामने आने के बाद पहले परेश रावल को मैसेज करने वाले थे, फिर उन्होंने सोचा कि वह उनसे मिलकर ही इस बारे में बात करेंगे। ये अचानक क्यों हुआ है, इस बारे में अभी तक मेरी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है।
Photo Credit- Imdb
अभिनेता ने कहा, "ये फिल्म हमारी मेंटल हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है। मुझे नहीं पता अब आगे क्या होगा"। हाल ही में प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि परेश रावल ने उन्हें इस फिल्म से एग्जिट करने को लेकर कोई भी पूर्व जानकारी नहीं दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।