Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेरा फेरी-3 में नहीं होंगे 'बाबू भैया', परेश रावल ने बताई फिल्म को छोड़ने की वजह

    अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने मोस्ट अवेटेड फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से किनारा कर लिया है। परेश के जाने से मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। अब अभिनेता ने फिल्म छोड़ने के पीछे की असली सच्चाई बताई है। जानिए आखिर क्यों परेश ने हेरा फेरी 3 छोड़ी है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 20 May 2025 02:46 PM (IST)
    Hero Image
    हेरा फेरी 3 छोड़ने का परेश रावल ने बताया असली कारण। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हेरा फेरी बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें तिकड़ी राजू (अक्षय कुमार), बाबू भइया (परेश रावल) और घनश्याम (सुनील शेट्टी) ने दर्शकों का इस कदर दिल जीता कि सीक्वल के बाद अब लोग अब तीसरी फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब से यह अनाउंसमेंट हुई है कि प्रियदर्शन अपनी तिकड़ी अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को वापस लेकर फिर से हेरा फेरा कराने आ रहे हैं तो दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर बढ़ गई थी। यहां तक कि फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट होने वाला था।

    मगर अब मेकर्स-स्टार्स के साथ-साथ फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि हेरा फेरी 3 से बाबू भइया उर्फ परेश रावल ने किनारा कर लिया है। हाल ही में, परेश ने फिल्म से एग्जिट लिया और मेकर्स ने उन पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया। अब एक हालिया इंटरव्यू में परेश ने हेरा फेरी 3 छोड़ने का कारण बताया है।

    Photo Credit - IMDb

    इस वजह से परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3

    मिड-डे को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा, "मुझे पता है कि यह कई लोगों के लिए एक झटका था। हम तीनों ने मिलकर एक बेहतरीन जोड़ी बनाई और प्रियदर्शन जी ने हमें निर्देशित किया, लेकिन सच तो यह है कि मैंने खुद को इससे बाहर कर लिया क्योंकि आज मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं इसका हिस्सा हूं। अभी के लिए यही फाइनल है। मैं हमेशा कहता हूं कि किसी भी चीज के लिए कभी भी ना न कहें। भविष्य में क्या होगा, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता।"

    यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने Paresh Rawal को भेजा 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस, शूटिंग के बीच छोड़ी थी Hera Pheri 3

    Photo Credit - IMDb

    क्या प्रियदर्शन के साथ परेश रावल की अनबन?

    कहा जा रहा था कि परेश रावल ने क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से हेरा फेरी 3 से दूरी बनाई है। इस बारे में परेश ने कहा, "प्रियदर्शन मेरे लिए बहुत प्रिय हैं और बतौर निर्देशक मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। हमने पहले भी साथ में बेहतरीन फिल्में की हैं और आगे भी करते रहेंगे। हमारे बीच कोई क्रिएटिव डिफरेंस नहीं था और न ही उनके साथ कोई मतभेद होने की संभावना है। मेरे लिए कोई भी पैसा मेरे दर्शकों के प्यार और सम्मान से बढ़कर नहीं है। अभी मुझे बस यही लगा कि यह एक ऐसा किरदार है जिसे मैं नहीं करना चाहता, बस इतना ही।"

    यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3 से बाहर होने के बाद Paresh Rawal ने किया पहला पोस्ट, मेकर्स के साथ अनबन की खबर पर तोड़ी चुप्पी