शॉकिंग! Hera Pheri 3 से आउट हुए 'बाबूराव', Paresh Rawal ने इस वजह से छोड़ी बड़ी फिल्म
मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) में अब बाबूराव गणपतराव नजर नहीं आएंगे। परेश रावल (Paresh Rawal) ने पिछली दो फिल्मों में बाबूराव का किरदार निभाया था लेकिन अब उनके फिल्म से बाहर होने की खबर आ रही है। तीसरे पार्ट से परेश के बाहर होने का क्या कारण है? जानिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हेरा फेरी भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है। प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म आज सिर्फ एक 2 घंटे की कॉमेडी ड्रामा नहीं बल्कि दर्शकों के लिए इमोशन है। राजू का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार हों या फिर घनश्याम बने सुनील शेट्टी और बाबूराव बने परेश रावल... बड़े पर्दे पर तीसरी बार इस तिकड़ी को देखने के लिए लोग बेताब थे। मगर अब एक ऐसी खबर आ रही है जो शायद फैंस का दिल तोड़ दे।
19 साल बाद प्रियदर्शन अपनी हिट फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी यानी हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) लेकर आ रहे हैं। 2000 में हेरा फेरी आई थी और 2006 में फिर हेरा फेरी। पिछली दोनों फिल्मों की सफलता के बाद इसके तीसरे पार्ट का एलान कुछ महीने पहले ही हुआ है। जब प्रियदर्शन ने बताया कि हिट तिकड़ी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल फिर हेरा फेरी करने लौट रही है तो फैंस के चेहरे खुशी से खिल गए, लेकिन अब शायद ऐसा नहीं होने वाला है।
हेरा फेरी 3 ने छोड़ा परेश रावल
हेरा फेरी 3 से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है जो शायद इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को उदास कर दे। प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म से सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे अब नहीं दिखाई देने वाला है। जी हां, एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल (Paresh Rawal) ने फिल्म से किनारा कर लिया है। एक वजह के कारण उन्होंने शुरू होने से पहले फिल्म का साथ छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- 'Akshay Kumar दोस्त नहीं' वाले बयान पर Paresh Rawal ने दी सफाई, कहा- 'माथा खराब हो गया है यार'
क्यों परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3?
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, परेश रावल ने बीच रास्ते में हेरा फेरी 3 का साथ इसलिए छोड़ा, क्योंकि मेकर्स के साथ उनके क्रिएटिव डिफ्रेंस थे। इसी वजह से अभिनेता ने फिल्म से बाहर होने का फैसला लिया है। इन खबरों की पुष्टि खुद परेश ने भी कर दिया है। पिंकविला के मुताबिक, अभिनेता ने एक हालिया इंटरव्यू में कन्फर्म किया है कि वह हेरा फेरी 3 का अब हिस्सा नहीं हैं। यह खबर फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। बाबूराव के किरदार में परेश को खूब पसंद किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।