Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘बियर की तरह पीना…’ Paresh Rawal को Veeru Devgan ने दी थी यूरिन पीने की सलाह, 15 दिनों में दिखा था चमत्कारी असर

    कॉमेडी जॉनर की फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए परेश रावल (Paresh Rawal) जाने जाते हैं। दिग्गज अभिनेता होने के नाते उनके पास फिल्मी दुनिया से जुड़ा अनुभव भी ज्यादा है। यही कारण है कि उनके किस्से भी रोचक होते हैं। अब एक्टर ने दिवंगत डायरेक्टर वीरू देवगन की एक सलाह के बारे में खुलासा किया है। जिसे अपनाने से उनकी पैर की चोट सही हो गई थी।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 27 Apr 2025 08:10 PM (IST)
    Hero Image
    दिग्गज अभिनेता परेश रावल फाइल फोटो (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा लवर्स के बीच परेश रावल की फिल्मों के मजेदार किरदार चर्चा में रहते हैं। एक्टिंग करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। एक्टर के प्रशंसक तो अभी भी उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार करते हैं। अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान के साथ परेश रावल के काम को खूब पसंद किया गया है। बॉलीवुड के गलियारों में उनसे जुड़े कुछ रोचक किस्से भी चलते हैं। खैर, अब खुद एक्टर ने वीरू देवगन की एक सलाह के बारे में बताया है, जो उन्होंने एक्टर को अस्पताल में दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेश रावल ने क्यों किया था यूरिन का सेवन?

    मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने हाल ही में एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें 15 दिनों तक अपने यूरिन का सेवन किया था। इससे एक्टर को पैर की चोट ठीक करने में काफी ज्यादा मदद मिली।

    अभिनेता ने इस किस्से के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि दिवंगत एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने उन्हें अपने पैर की चोट सही करने के लिए अपना यूरिन पीने की सलाह दी थी। अभिनेता ने बताया कि इसका पालन करने से वह 15 दिनों में ठीक हो गए थे और यह देखकर खुद डॉक्टर भी हैरान रह गए थे।

    ये भी पढ़ें- मटन खिलाकर Nana Patekar ने प्रोड्यूसर से धुलवाए थे बर्तन, Hera Pheri एक्टर Paresh Rawal ने बताया किस्सा

    बियर की तरह पीते थे एक्टर यूरिन 

    परेश रावल ने यह रोचक किस्सा सुनाते हुए कहा, 'जब मैं अस्पताल में था, तो वीरू देवगन मुझसे मिलने आए। उन्होंने पूछा कि क्या हुआ, तो मैंने बताया कि पैर में चोट लग गई है। वीरू देवगन ने मुझे इसे सही करने का उपाय बताया। उन्होंने मुझे सुबह उठकर यूरिन का सेवन करने की सलाह दी और कहा कि शराब, मटन या तंबाकू खाना बंद करना होगा।

    उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, मैंने सोचा अगर यह पीना ही है, तो इसे ऐसे नहीं गटक जाऊंगा। बियर की तरह घूंट-घूंट कर पीऊंगा। जब एक्स-रे की रिपोर्ट आई, तो डॉक्टर हैरान हो गए, क्योंकि जिस चोट को 2 महीने से ज्यादा समय में सही होना था, वह जल्दी सही हो गई। हालांकि, हमारी तरफ से इस तरह के इलाज का कोई दावा नहीं किया जा रहा है। इसे एक्टर की ओर से शेयर किए गए एक किस्से के तौर पर देखना ही बेहतर होगा।

    ये भी पढ़ें- Nikita Roy Release Date: सस्पेंस नहीं, मिस्ट्री से भरी सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय', पहला लुक रिवील