मटन खिलाकर Nana Patekar ने प्रोड्यूसर से धुलवाए थे बर्तन, Hera Pheri एक्टर Paresh Rawal ने बताया किस्सा
नाना पाटेकर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। वह एक बेबाक अभिनेता हैं जो बिना फिल्टर के बात करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में परेश रावल ने नाना पाटेकर के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है जो जानकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे। चलिए आपको नाना पाटेकर से जुड़ा वो किस्सा बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नाना पाटेकर हिंदी सिनेमा के चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर हर किरदार में जान फूंकी है। लीड हीरो बने या कैरेक्टर आर्टिस्ट, हर बार उन्होंने बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरा है। प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए मोटा पैसा लुटाने के लिए भी तैयार रहते थे। वह इतने बेबाक थे कि एक बार उन्होंने प्रोड्यूसर से ही बर्तन धुलवा लिए थे।
यह हम नहीं बल्कि जाने-माने अभिनेता परेश रावल ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है। परेश और नाना पाटेकर ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। हाल ही में, हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर चर्चा बटोर रहे परेश ने नाना पाटेकर को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।
नाना पाटेकर ने प्रोड्यूसर से धुलवाए बर्तन
परेश रावल ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। अभिनेता ने बताया, "एक निर्माता थे। मैं उनका नाम नहीं लूंगा। नाना ने उन्हें एक दिन घर आने को कहा। उन्होंने पूछा, 'क्या तुम मटन खाते हो?' निर्माता ने खाया। खाने के बाद नाना ने कहा - 'तुमने खाया, है न? अब जाकर बर्तन धोओ।' यह नाना पाटेकर हैं- बाप है। वो अलग ही हैं। वो मिट्टी अलग है यार।"
यह भी पढ़ें- OTT के बढ़ते ट्रेंड को लेकर Nana PateKar के बेबाक बोल, कहा- 'आज आउटसाइडर को लेकर स्टार किड्स में डर है'
नाना पाटेकर ने लिए थे 1 करोड़ रुपये फीस
परेश रावल ने यह भी बताया कि कैसे एक फिल्म के लिए नाना पाटेकर ने मेकर्स से 1 करोड़ रुपये की डिमांड कर दी थी। उस वक्त कोई हीरो भी उतनी फीस नहीं लेता था। नाना की फीस की डिमांड जानकर हर कोई हैरान रह गया था। अभिनेता ने कहा, "यहां तक कि लीड हीरो भी इतनी रकम नहीं मांगते लेकिन नाना ने मांगी और मिल गई।"
Photo Credit - X
परेश रावल ने यह भी बताया कि नाना पाटेकर पहले कैरेक्टर आर्टिस्ट हैं जिन्होंने एक रोल के लिए 1 करोड़ रुपये वसूले थे। उन्होंने नाना पाटेकर को ईमानदार और अनफिल्टर्ड बताया।
परेश और नाना ने साथ में कितनी फिल्में कीं?
- क्रांतिवीर
- गुलाम ए मुस्तफा
- आंच
- वेलकम
- वेलकम बैक
यह भी पढ़ें- Exclusive: 35 रुपये की सैलरी, 16 किलोमीटर का पैदल सफर, संघर्ष ने Nana Patekar को बनाया सुपरस्टार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।