'अक्षय के स्टाफ से भी कम पैसे...' Mushtaq Khan ने बयां किया अपना दर्द, बताया फिल्म के सेट पर होता है पक्षपात
फिल्मों में एक्टर्स की सैलरी और अन्य स्टाफ की सैलरी में बहुत ही ज्यादा अंतर होता है ये बात को हर किसी को पता है। लेकिन जरा सोचिए कि अगर किसी साइड एक्टर की सैलरी वहां मौजूद स्टाफ से भी कम हो तो आपको सुनकर कैसा लगेगा। जी हां सही सुना आपने हम बात कर रहे हैं एक्टर मुस्ताक शेख की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर अभिनेता मुश्ताक खान ने कई फिल्मों में कई यादगार किरदार निभाए हैं। उनके सबसे यादगार किरदारों में से एक अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म वेलकम (Welcome) है। फिल्म में उन्होंने नाना पाटेकर के किरदार उदय शेट्टी के वकील की भूमिका निभाई थी। उनकी कॉमिक टाइमिंग बिल्कुल सटीक थी, जिसने इस किरदार को खास तौर पर यादगार बना दिया।
कौन-कौन अभिनेता आए थे नजर
इसके अलावा उन्होंने हम हैं राही प्यार के, जोड़ी नंबर वन जैसी कई फिल्मों में काम किया। दिग्गज अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया कि फिल्म वेलकम के दौरान उनके साथ भेदभाव हुआ था। एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें स्टॉफ से कम पैसे मिले थे। वेलकम में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, परेश रावल और कैटरीना कैफ ने काम किया है। खान ने खुलासा किया कि एक्सटेंडेट शूटिंग शेड्यूल का हिस्सा होने के बावजूद, उन्हें अक्षय कुमार के स्टाफ की तुलना में कम भुगतान किया गया था।
यह भी पढ़ें: 'थप्पड़ मारकर नहीं मांगी माफी,' Anil Kapoor को लेकर इस एक्टर का खुलासा, सच में उठाया था हाथ
कॉन्ट्रेक्ट के हिसाब से होता था काम
फिल्मी मंत्र मीडिया को दिए इंटरव्यू में मुश्ताक खान ने बताया कि उन्होंने शूटिंग पर बहुत अधिक दिन बिताए जबकि उनको उस हिसाब से सैलेरी नहीं पे की गई। एक्टर ने कहा, "जब हम कोई कॉन्ट्रेक्स साइन करते हैं, तो यह कहा जाता है कि 20 दिन का या 25 दिन का शूट है। उसी के अनुसार पेमेंट की जाती है। मैंने पूछा,'मजदूरी कितनी है?' उन्होंने कहा कि यह 25 दिनों के लिए है, इसलिए हम इस पर सहमत हो गए।
अक्षय कुमार को इस बारे में नहीं पता?
जब मुश्ताक खान से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस बारे में कभी भी अक्षय कुमार या अनिल कपूर के बात की? इस पर एक्टर ने कहा, 'मैंने अक्षय कुमार या अनिल कपूर के साथ इस बारे में कभी बात नहीं की। मैं उनके पास सिर्फ काम के लिए गया था, इस मुद्दे के लिए नहीं।' अब ऐसा हुआ क्यों इस पर बात करते हुए मुस्ताक ने कहा,"हमारे साथ यह तय है था कि आपको इस फिल्म के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे। आपको यह करना ही होगा, भले ही इसमें 20 से 25 दिन लगें। लेकिन वे लोग यानि अक्षय कुमार के स्टाफ को प्रतिदिन के हिसाब से पैसे मिलते थे। अगर हमें भी प्रतिदिन भुगतान किया जाए, तो सोचिए हमें कितना पैसा मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।