Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'थप्पड़ मारकर नहीं मांगी माफी,' Anil Kapoor को लेकर इस एक्टर का खुलासा, सच में उठाया था हाथ

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 09:55 PM (IST)

    Anil Kapoor हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं। पिछले 4 दशकों से वह फिल्म लाइन में एक्टिव हैं। इस बीच अनिल को लेकर उनके एक को-स्टार ने हैरान करने वाला खुलासा किया है और बताया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने उसे सच में थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद माफी भी नहीं मांगी। आइए जानते हैं कि वह एक्टर कौन हैं।

    Hero Image
    अनिल कपूर को लेकर बड़ा खुलासा (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में अनिल कपूर (Anil Kapoor) को दिग्गज अभिनेता के तौर पर जाना जाता है। अपने दमदार अभिनय के दम पर वह हर किसी के फेवरेट भी माने जाते हैं। पिछले 4 दशकों से अधिक समय से वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर एक्टर एक्टिव हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अनिल कपूर को लेकर उनके एक सह कलाकार ने हैरान करने वाला खुलासा किया है और बताया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता ने उनपर सच में हाथ उठा दिया था। इसके बाद अनिल ने उनसे माफी भी नहीं मांगी थी। आइए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है। 

    अनिल ने सच में मार दिया था थप्पड़

    फिल्मी सितारों को लेकर आए दिन सनसनीखेज खुलासे होते रहते हैं। उनके को-स्टार भी समय-समय पर उनपर कई तरह के आरोप भी लगाते हुए नजर आए हैं। इस कड़ी में अब नया नाम अनिल कपूर का जुड़ रहा है, जिनको लेकर अभिनेता आदि ईरानी (Adi Irani) ने शॉकिंग खुलासा किया है। आदि के अनुसार अनिल ने उन्हें सच में तमाचा जड़ दिया था। 

    ये भी पढ़ें- 'सब माइनस...', बेटा में Madhuri Dixit की कास्टिंग से नाखुश थे Anil Kapoor, इस हीरोइन संग फरमाना चाहते थे इश्क

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    हाल ही में आदि ईरानी ने फिल्मी मंत्रा मीडिया को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है और इस दौरान उन्होंने इस मामले को लेकर खुलकर बात की है, उन्होंने कहा है-

    हम फिल्म वेलकम (Welcome) की शूटिंग कर रहे थे। इसमें एक सीन था, जब लकी का किरदार मर जाता है और वह हॉस्पिटल में होता है। उस दौरान अनिल कपूर और नाना पाटेकर (Nana Patekar) को सीन के हिसाब से टेंश दिखना होता है और उस बीच मेरी एंट्री होती है, जो लकी के पिता आरडीएक्स को उसकी मौत की खबर बता देता है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इसके बाद अनिल और नाना को मुझे थप्पड़ मारना था। लेकिन इन दोनों ने हकीकत में ही एक के बाद एक मुझे जोरदार थप्पड़ मार दिए। सीन खत्म होने के बाद नाना पाटेकर ने मुझसे माफी मांगी और कहा सॉरी आदि गलती से जोर से लग गया। लेकिन अनिल कपूर ने ऐसा नहीं किया, मैंने उनको बोला आपने सच में मुझे मार दिया, तो वह बस ये बोल कर निकल गए कि गलती से हुआ। 

    पाई-पाई को तरस गए थे आदि ईरानी

    दरअसल आदि ईरानी दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी के भाई हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक समय वो था जब वह पाई-पाई के लिए तरस गए थे। हालांकि, इस दौरान उनकी बहन ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। मालूम हो कि आदि ने शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे सुपरस्टार्स के साथ कई मूवीज में काम किया है। 

    ये भी पढ़ें- पाई-पाई के लिए तरसा सलमान-SRK संग काम कर चुका ये एक्टर, बेटी के लिए दूध खरीदने तक के नहीं थे पैसे, अब छलका दर्द