Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar को अपना दोस्त नहीं मानते Paresh Rawal, वजह जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका

    बॉलीवुड में बेहतरीन कॉमेडी जॉनर की फिल्मों का जिक्र होता है तो परेश रावल का नाम जरूर लिया जाता है। बाबू राव के किरदार में उन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा प्यार दिया। हाल ही में प्रियदर्शन ने हेरा फेरी 3 के घोषणा की। इससे पहले भी एक्टर के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इस बीच उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग अपने रिश्ते पर बात की है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 28 Apr 2025 02:14 PM (IST)
    Hero Image
    अक्षय कुमार को दोस्त नहीं मानते परेश रावल (Image Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल फिल्मों के अलग-अलग किरदारों के लिए चर्चा में रहते हैं। फैंस को उनका कॉमेडी फिल्मों के रोल सबसे ज्यादा पसंद आते हैं। भागम भाग से लेकर हेरा फेरी में एक्टर ने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया है। अनुभवी एक्टर होने के नाते वह फिल्मी दुनिया के ज्यादातर कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। खासकर अक्षय कुमार के साथ उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि परेश रावल खिलाड़ी कुमार को अपना दोस्त नहीं मानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले ज्यादातर स्टार्स को लेकर लोगों को लगता है कि उनकी दोस्ती पर्सनल लाइफ में भी होगी। लेकिन स्क्रीन के रिश्ते प्रोफेशनल ज्यादा होते हैं। अब परेश रावल ने भी दोस्ती को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि वह अक्षय को क्यों अपना दोस्त नहीं मानते हैं और फिल्मी दुनिया में उनका जिगरी यार कौन हैं।

    अक्षय कुमार को मानते हैं अपना सहकर्मी

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने एक हालिया इंटरव्यू में अक्षय कुमार संग दोस्ती से जुड़े सवाल का जवाब दिया। एक्टर से पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार उनके दोस्त हैं? शुरुआत ने तो एक्टर ने हां में प्रतिक्रिया दी। हालांकि, फिर उन्होंने बताया कि 'फिल्म इंडस्ट्री में केवल सहकर्मी होते हैं, थिएटर में दोस्त बनते हैं, और स्कूल में साथ रहने वाले जिगर जान दोस्त होते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या अक्षय उनके सहकर्मी हैं, तो उन्होंने हां में जवाब दिया।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- ‘इससे मुक्ति चाहिए…’ Paresh Rawal के लिए गले का फंदा बना ये किरदार, बदलना चाहते हैं इसकी छवि

    फिल्म इंडस्ट्री में कौन है परेश रावल का दोस्त?

    परेश रावल ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताया, वह

    नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी और जॉनी लीवर को अपना दोस्त मानते हैं, क्योंकि उनके साथ थिएटर करने के दिनों में दोस्ती हुई थी।

    Photo Credit- IMDb

    इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैं जिन्हें सम्मान के साथ दोस्त बोल सकता हूं, उसमें ओम पुरी साहब थे। नसीर भाई हैं और जॉनी लीवर हैं। ये तीनों हैं, जिन्हें मैं अपना दोस्त बोल सकता हूं।'

    अक्षय कुमार के साथ इन फिल्मों में किया है काम

    दिग्गज अभिनेता परेश रावल और अक्षय कुमार की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसमें सबसे पहले हेरा फेरी, भागम भाग जैसी हिट फिल्मों का नाम शामिल किया जाता है। हाल ही में हेरा फेरी 3 की अनाउंसमेंट हुई थी। इससे साफ हो गया है कि परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार एक बार फिर साथ नजर आएंगे। खैर, अब अक्षय को लेकर उनका बयान चर्चा में आ गया है, लेकिन परेश रावल ने समझाया जरूर है कि वह अक्षय कुमार को सहकर्मी कहने के पीछे क्या कारण है।

    ये भी पढ़ें- ‘बियर की तरह पीना…’ Paresh Rawal को Veeru Devgan ने दी थी यूरिन पीने की सलाह, 15 दिनों में दिखा था चमत्कारी असर