Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border को नहीं करना चाहते थे सुनील शेट्टी, डायरेक्टर जेपी दत्ता की वजह से पहले ठुकराया था ऑफर

    Updated: Sun, 18 May 2025 10:08 PM (IST)

    90 के दशक की सबसे बेहतरीन मूवीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें निर्देशक जेपी दत्ता की देशभक्ति फिल्म बॉर्डर (Border) का नाम भी शामिल रहता है। इस मूवी में अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने इंडियन आर्मी के सिपाही भैरव सिंह का किरदार निभाया था। लेकिन क्या आपको बता है कि सुनील पहले इस फिल्म को नहीं करना चाहते थे।

    Hero Image
    सुनील शेट्टी की बॉर्डर फिल्म (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुनील शेट्टी के एक्टिंग करियर की सबसे बेहतरीन मूवी के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें बॉर्डर का नाम जरूर शामिल होता है। 1997 में रिलीज हुई निर्देशक जेपी दत्ता की बॉर्डर देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली सबसे शानदार फिल्म है। मल्टी स्टारर इस मूवी ने सुनील ने भारतीय सेना के सिपाही भैरव सिंह की भूमिका निभाई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन आपको ये जानकर शॉक लगेगा कि सुनील पहले बॉर्डर को करने में हिचकिचा रहे थे, क्योंकि उनको डायरेक्टर जेपी दत्ता के सख्त और तुनकमिजाज स्वभाव से डर लग रहा था। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं। 

    बॉर्डर नहीं करना चाहते थे सुनील शेट्टी

    सुनील शेट्टी 90 के दशक के दमदार अभिनेताओं में से एक हैं। हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म केसरी वीर के प्रमोशन के दौरान अन्ना ने बॉर्डर की एक अनटोल्ड स्टोरी रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में बताई है। उनके मुताबिक- 

    ये भी पढ़ें- कहां गुम हैं Suniel Shetty की बॉर्डर वाली हीरोइन? फिल्मी खानदान भी नहीं बना पाया सुपरस्टार

    बॉर्डर को साइन करने से पहले मैं थोड़ा असमंजस में था। मैंने उनके (जेपी दत्ता) बारे में बहुत कुछ सुन रखा था कि वह सेट पर काफी सख्त रहते हैं और एक्टर्स पर गुस्सा भी कर देते हैं। मैं भी अपने गुस्से के लिए उस वक्त तक चर्चा में आ गया था और सोच लिया था कि अगर सेट पर उन्होंने मुझसे कहा या गालियां दी तो मेरा हाथ उठ सकता।

    ऐसे ख्याल मेरे दिमाग में शोर कर रहे थे, इस वजह से मैंने बॉर्डर छोड़ने का मन बना लिया था। लेकिन फिल्म के निर्माता भरत शाह का मेरी सासू से अच्छा नाता था और फैमिली ने फिर मुझे बॉर्डर करने के लिए समझाया। लेकिन जब मैं बॉर्डर के सेट पर पहुंचा तो वहां सब कल्पना से परे था। इसके बाद मेरा और जेपी का रिश्ता काफी मजबूत बन गया। 

    इस तरह से सुनील शेट्टी ने बॉर्डर को लेकर एक रोचक किस्सा साझा किया है। बता दें कि बॉर्डर की सफलता के बाद मेकर्स अगले साल बॉर्डर 2 को लेकर आ रहे हैं, जिसमें सुनील शेट्टी की जगह उनके बेटे अहान शेट्टी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। 

    केसरी वीर में दिखेंगे सुनील शेट्टी

    लंबे समय से सुनील शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी वीर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कई रिलीज डेट बदलने के बाद अब फाइनली उनकी ये मच अवेटेड मूवी 23 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 

    ये भी पढ़ें- शॉकिंग! Hera Pheri 3 से आउट हुए 'बाबूराव', Paresh Rawal ने इस वजह से छोड़ी बड़ी फिल्म