कहां गुम हैं Suniel Shetty की बॉर्डर वाली हीरोइन? फिल्मी खानदान भी नहीं बना पाया सुपरस्टार
फिल्म बॉर्डर में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Border Co Star) की पत्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जिन्होंने रातोंरात लोकप्रियता हासिल की आज गुमनामी के साये में हैं। फिल्मी फैमिली बैकग्राउंड से होने के बावजूद इस एक्ट्रेस को स्टारडम नहीं मिल पाया। आइए इस लेख में जानते हैं कि झील सी आंखों वाली ये खूबसूरत अभिनेत्री कौन हैं और आजकल क्या कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर (Border) 90 के दशक की सबसे सफल मूवीज में शुमार है। इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के युद्ध की पृष्टभूमि को दिखाया गया था। लेकिन बॉर्डर में एक एक्ट्रेस ऐसी भी रहीं, जिन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की थी।
इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता सुनील शेट्टी की पत्नी की भूमिका को अदा किया। लेकिन आज ये झील सी आंखों वाली हसीना गुमनामी के साये में है। आइए जानते हैं कि ये एक्ट्रेस कौन हैं और आजकल कहां हैं।
गुमनामी के साये में बॉर्डर एक्ट्रेस
बॉर्डर फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके शानदार गीतों को फैंस आज भी सुनना पसंद करते हैं। सिंगर रूप कुमार राठौड का तो चलूं गाना सुनील शेट्टी और एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी (Sharbani Mukherjee) पर फिल्माया गया था। बस इसी गाने से शरबानी रातोंरात स्टार बन गई है। उनकी बेबाक खूबसूरती और झील से आंखों ने हर किसी का ध्यान खींचा और बॉर्डर में छोटे से रोल क बाद वह हर किसी की फेवरेट बन गईं।
ये भी पढ़ें- OTT पर मस्ट वॉच निकली भारत-पाकिस्तान वॉर पर बनी ये फिल्म, IMDb ने दी है 7.9 की रेटिंग
फोटो क्रेडिट- एक्स
बॉर्डर बॉक्स ऑफिस पर मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। लेकिन इसके बावजूद शरबानी मुखर्जी को बॉलीवुड में बड़े रोल के ब्रेक नहीं मिले। जिसके चलते छोटे-मोटे रोल कर उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को जारी रखा। समय रहते हुए उनको ये आभास हो गया था कि हिंदी सिनेमा में उनका सिक्का नहीं चलेगा।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
जिसके चलते उन्होंने मलयालम सिनेमा की तरफ रुख किया और कुछ समय तक बतौर एक्ट्रेस वहां एक्टिव रहीं। मालूम हो कि शरबानी का नाता रानी मुखर्जी और काजोल की मशहूर मुखर्जी फैमिली से है। वह रानी की कजिन सिस्टर हैं, लेकिन अपनी बहनों की तुलना में उनको अधिक लोकप्रियता नहीं मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर आज लाइमलाइट से दूर वह कोलकाता में अपने परिवार के साथ रह रही हैं।
शरबानी मुखर्जी की प्रमुख हिंदी मूवीज
बॉर्डर फिल्म के जरिए ही शरबानी मुखर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह लंबे समय तक बॉलीवुड में एक्टिव रहीं और इस दौरान उन्होंने कुछ पॉपुलर मूवीज में काम किया।
-
बॉर्डर
-
मिट्टी
-
अंश
-
आंच
-
मोहनदास
-
332 मुंबई से भारत
बता दें कि बतौर अभिनेत्री शरबानी की आखिरी फिल्म नमुक्कोर आकशम रही, जिसे मलयालम सिनेमा की तरफ से साल 2015 में पेश किया गया था। एक एक्ट्रेस के रूप में उनको बॉलीवुड से अधिक सफलता साउथ सिनेमा में मिली।
ये भी पढ़ें- ‘हर व्यक्ति पर प्रतिबंध…’ पाकिस्तानी स्टार्स पर लगे बैन पर Suniel Shetty ने तोड़ी चुप्पी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।