RRR में डॉल्बी विजन के लिए विदेशों में भटके थे SS Rajamouli, लॉन्च इवेंट में कहा- 'यह थोड़ा निराशाजनक था'
दिग्गज फिल्म मेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने नागार्जुन के फिल्म स्टूडियो अन्नपूर्णा स्टूडियो में डॉल्बी प्रमाणित पोस्ट प्रोडक्शन सुविधा (Dolby Certified Post Production Facility) का अनावरण किया है। हाल ही में हैदराबाद में हुए लॉन्च इवेंट में बाहुबली के निर्देशक राजामौली ने फिल्मी दुनिया में डॉल्बी की अहमियत बताई है। जानिए फिल्म मेकर ने डॉल्बी विजन के बारे में क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए फिल्ममेकर्स कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। पहले ए-वन वीएफएक्स के साथ फिल्मों को बड़े पर्दे पर उतारा गया और अब डॉल्बी विजन टैक्निक को लॉन्च किया गया है। आरआरआर और बाहुबली जैसी फिल्में बनाने वाले एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने हाल ही में अन्नपूर्णा स्टूडियोज में डॉल्बी सर्टिफाइड पोस्ट प्रोडक्शन फैसिलिटी को लॉन्च किया है।
सुपरस्टार नागार्जुन ने अन्नपूर्णा स्टूडियो के 50 साल पूरे होने पर सिनेमा जगत को एक नया तोहफा दिया है। वह अपने स्टूडियो में भारत के पहला डॉल्बी विजन को लाए हैं, जिसका अनावरण एसएस राजामौली ने किया है। राजामौली ने डॉल्बी विजन को लेकर अपनी भावनाएं भी व्यक्त की हैं और बताया है कि उन्होंने आरआरआर फिल्म के लिए भी इस टैक्निक का इस्तेमाल किया था।
आरआरआर में भी इस्तेमाल हुआ था डॉल्बी विजन
डॉल्बी विजन टैक्निक का अनावरण करते हुए एसएस राजामौली ने कहा, "आरआरआर के वक्त जब हम फिल्म को डॉल्बी विजन में ग्रेड करना चाहते थे तो हमें जर्मनी तक की यात्रा करनी पड़ी। यह थोड़ा निराशाजनक था कि मैं अपने देश में डॉल्बी विजन में अपनी फिल्म का अनुभव नहीं कर सका लेकिन आज मैं अन्नपूर्णा स्टूडियो में डॉल्बी विजन ग्रेडिंग सुविधा देखकर रोमांचित हूं।"
यह भी पढ़ें- SS Rajamoli Fan Boy Movement: एस.एस राजामौली ने स्टीवन स्पीलवर्ग से की मुलाकात, कहा- आज भगवान से मिल लिया
SS Rajamouli and Nagarjuna during Dolby Vision Launch at Annapurna Studios - Instagram
क्या डॉल्बी विजन की खासियत?
एसएस राजामौली ने आगे कहा, "इससे भी ज्यादा रोमांचक बात यह है कि जब तक मेरी अगली फिल्म रिलीज होगी, तब तक पूरे भारत में कई डॉल्बी सिनेमा होंगे। डॉल्बी विजन में फिल्म देखना एक बिल्कुल अलग अनुभव है, क्रिस्टल-क्लियर क्लैरिटी और जिस तरह से यह हर फ्रेम की बारीकियों को बढ़ाता है, वह कहानी को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाता है। मैं दर्शकों को इसका अनुभव कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"
Nagarjuna at Annapurna Studios - Instagram
दूसरी ओर अन्नपूर्णा स्टूडियो के फेस और वाइस प्रेसिडेंट नागार्जुन ने लॉन्च इवेंट में डॉल्बी विजन को लाने पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे ही हमेशा भारतीय सिनेमा में इनोवेशन लाते रहेंगे। मालूम हो कि पहली बार भारत में डॉल्बी विजन फैसिलिटी को लाया गया है। इससे फिल्मों की गुणवत्ता और भी बेहतर होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।