Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SS Rajamoli Fan Boy Movement: एस.एस राजामौली ने स्टीवन स्पीलवर्ग से की मुलाकात, कहा- आज भगवान से मिल लिया

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 03:38 PM (IST)

    भारत के बेहतरीन डायरेक्टर में से एक एस.एस. राजामौली ने स्टीवन स्पीलबर्ग से एक पार्टी के दौरान मुलाकात की जिसमें वो स्टीवन को देखकर चौंकते नजर आए। इस मुलाकात के दौरान राजामौली के साथ म्यूजिक कंपोजर एम.एम. कीरावनी भी मौजूद थे।

    Hero Image
    SS Rajamoli Fan movement, party, hollywood stars, RRR, best song, God, steven spielberg

    नई दिल्ली, जेएनएम। SS Rajamoli Fan Boy Movement: आरआरआर और बाहुबली जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राजामौली को हर डायरेक्टर डायरेक्शन का भगवान मानता है लेकिन क्या हो जब ये किसी को भगवान की उपाधि दें। कुछ ऐसा ही हुआ जब एस. एस. राजामौली की मुलाकात स्टीवन स्पीलबर्ग से हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजामौली ने ये पिक्चर्स ट्विटर पर शेयर की और लिखा, 'मैंने भगवान से मुलाकात कर ली'। पिक्चर्स में देखकर समझा जा सकता है कि एस.एस. राजामौली के लिए ये कितना बड़ा मूवमेंट था। दरअसल यूनिवर्सल पिक्चर्स ने एक पार्टी होस्ट की थी जहां स्टीवन स्पीलबर्ग भी पहुंचे थे। यहीं एस.एस. राजामौली की स्टीवन स्पीलबर्ग को देखकर चौंक गए। तस्वीरों में देखा जा सकता है राजामौली स्टीवन स्पीलबर्ग को देखकर चेहरे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ म्यूजिक कंपोजर एम.एम. कीरावनी भी मौजूद थे।

    स्टीवन स्पीलबर्ग ने की 'नाटू-नाटू' गाने  की तारीफ

    एम.एम. कीरावनी ने जब एकेडमी अवार्ड विजेता स्टीवन स्पीलबर्ग से मुलाकात की तब स्पीलबर्ग ने उनके गीत नाटू-नाटू की तारीफ की। कीरावनी ने इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे विश्वास नहीं हुआ जब उन्होंने कहा उन्हें नाटू-नाटू गीत काफी पसंद आया'।

    ss raja

    लाखों लोगों ने देखी तस्वीर

    राजामौली के शेयर करने के कुछ ही समय बाद इस तस्वीर को लाखों लोगों ने लाइक किया। इस तस्वीर पर अब तक 1.4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं जबकि कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है।

    कौन हैं स्टीवन स्पीलबर्ग

    स्टीवन स्पीलबर्ग हॉलीवुड की जुरासिक वर्ल्ड, द वॉर ऑफ द वर्ल्ड, हुक जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। 76 साल के स्पीलबर्ग को डायरेक्शन का भगवान भी कहा जाता है। अपने करियर में स्टीवन ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जो लोगों के दिलों पर आज भी राज करती हैं।

    नाटू-नाटू को मिला बेस्ट गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

    हाल ही में हुए 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के अवॉर्ड से नवाजा गया है। फिल्म आरआरआर के इस गीत को भारत में भी काफी पसंद किया गया था जो देखते ही देखते लोगों की जुबां पर चढ़ गया।

    (प्रियंका जोशी)

    यह भी पढ़ें: जूनियर एनटीआर का दावा, RRR को भारत से ज्यादा जापान में मिला प्यार, लोग फिल्म देखने के बाद हुए भावुक

    यह भी पढ़ें: Rajamouli और Keeravani ने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड की जीत के बाद यूं मनाया था जश्न, 'नाटू-नाटू' पर किया था डांस