Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajamouli और Keeravani ने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड की जीत के बाद यूं मनाया था जश्न, 'नाटू-नाटू' पर किया था डांस

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 11:54 PM (IST)

    RRR ने बुधवार को गोल्डन ग्लोब्स 2023 में इतिहास रचा है। इस मूवी के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल गाने के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस जीत के बाद एमएम कीरावानी और एसएस राजामौली ने डांस किया।

    Hero Image
    SS Rajamouli, MM Keeravani, RRR, Naatu Naatu

     नई दिल्ली, जेएनएन।  SS Rajamouli And MM Keeravani Dance Video: साउथ के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर RRR ने बुधवार को गोल्डन ग्लोब्स 2023 में इतिहास रचा है। इस मूवी के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल गाने के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस जीत के बाद देश भर में जश्न का महौल है। इस अवॉर्ड नाइट में 'नाटू-नाटू' के म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण जैसे सितारे शामिल हुए थे, जिनके कई वीडियोज और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएम कीरावानी और एसएस राजामौली का डांस

    वहीं अब एक अनदेखा वीडियो सामने आया है। यह वीडियो  म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी, एसएस राजामौली है, जिसमें दोनों सितारे नाटू-नाटू गाने के लिए अवॉर्ड जीतने का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों ने इस गाने के हूक स्टेप भी किया। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  इस दौरान एसएस राजामौली रेड और ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वहीं, एमएम किरावानी ब्लैक कपड़ों में दिख रहे हैं। इस दौरान उनके हाथ में अवॉर्ड भी नजर आ रहा है। दोनों मिलकर नाटू नाटू गाने पर डांस कर रहे हैं।

    इस गानों के लिखने में लगा था एक साल से भी ज्यादा का वक्त

    नाटू-नाटू को तैयार करने में एक साल सात महीने का लंबा वक्त लगा था। इसका खुलासा गीतकार और सिंगर चंद्र बोस ने एक इंटरव्यू किया है। उन्होंने कहा- 90 प्रतिशत इस गाने को आधे दिन में ही लिख दिया था, बाकी का 10 फीसदी लिखने में एक साल सात महीने का वक्त लगा था। इस गाने को एमएम कीरावानी ने म्यूजिक दिया है। फिल्म का ये गाना रिलीज होते हुए पॉपुलर हो गया था। 

    साल 2022 की सुपरहिट फिल्म थी 'आरआरआर'

    बता दें, RRR साल 2022 की सुपरहिट फिल्म में से एक थी।  बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसमें जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम और राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया था। इसके अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे सितारे भी नजर आए थे।

    यह भी पढ़ें- पार्टी में डांस करते-करते धड़ाम से गिरे पुलकित सम्राट, वीडियो हुआ वायरल

    यह भी पढ़ें- Miss Universe 2023: कब, कहां और कैसे देखें इस साल का मिस यूनिवर्स इवेंट, यहां जानिए पूरी जानकारी