Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SS Rajamouli ने 'बाहुबली' और 'आरआरआर' की सफलता के बाद नई फिल्म Made In India का किया एलान, दिखाई झलक

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 10:54 AM (IST)

    SS Rajamouli Announces New Film Made In India भारत के शानदार डायरेक्टर्स में शुमार एसएस राजामौली ने नई फिल्म की घोषणा की है। बाहुबली और आरआरआर की जबरदस्त सफलता के बाद उन्होंने बुधावर को नई फिल्म का टाइटल और बाकी डिटेल्स शेयर की। इसके साथ ही एसएस राजामौली ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया।

    Hero Image
    SS Rajamouli Announces New Film Made In India, X

    नई दिल्ली, जेएनएन। SS Rajamouli Announces New Film Made In India: दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अगली फिल्म का एलान कर दिया। बाहुबली और आरआरआर की जबरदस्त सफलता के बाद डायरेक्टर ने नए प्रोजेक्ट की डिटेल्स शेयर की है। फिल्म के टाइटल के साथ उन्होंने कहानी से भी पर्दा उठा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है फिल्म का टाइटल ? 

    एसएस राजामौली इस बार एक ऐसी कहानी पर काम कर रहे हैं, जो भारतीय सिनेमा की कहानी बया करती है। फिल्म का टाइटल 'मेड इन इंडिया' है, जो एक बायोपिक है। फिल्म का प्रोडक्शन राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता कर रहे हैं। वहीं, 'मेड इन इंडिया' का डायरेक्शन नितिन कक्कड़ करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup: Mohammed Siraj के प्रदर्शन पर फिदा हुए RRR के डायरेक्‍टर एसएस राजामौली, दिया ऐसा रिएक्‍शन

    कहानी को लेकर राजामौली ने कही ये बात

    एसएस राजामौली ने 19 सितंबर को 'मेड इन इंडिया' का एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर (X) हैंडल पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में बताया कि जब पहली बार उन्होंने फिल्म का नैरेशन सुना था, तो इससे इमोशनली कनेक्ट कर गए।

    क्या बोले राजामौली ?

    एसएस राजामौली ने कहा, "जब मैंने पहली बार कहानी सुनी, तो इसने मुझे इमोशनली प्रभावित कर दिया, जितना किसी और चीज ने नहीं किया। एक बायोपिक बनाना अपने आप में मुश्किल काम है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना और भी ज्यादा चैलेंजिंग है। मेरी टीम इसके लिए तैयार है और कमर कस चुकी है। बेहद गर्व के साथ 'मेड इन इंडिया' प्रेजेंट कर रहा हूं।"

    यह भी पढ़ें- Gadar 2 आज छीनेगी 'बाहुबली 2' का शाही तख्त, इस खिताब पर कब्जा कर रचेगी इतिहास, देखते रह जाएंगे राजामौली!

    आरआरआर ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड 

    बता दें कि एसएस राजामौली साल 2023 की शुरुआत से चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म आरआरआर ने दुनियाभर में नाम कमाया। यहां तक कि फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड में एक टाइटल अपने नाम किया। एकेडमी अवॉर्ड्स 2023 में आरआरआर के फुट टैपिंग सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया।