Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 आज छीनेगी 'बाहुबली 2' का शाही तख्त, इस खिताब पर कब्जा कर रचेगी इतिहास, देखते रह जाएंगे राजामौली!

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 05:58 PM (IST)

    Gadar 2 Will Become The Second Highest Grossing Hindi Film Beating Baahubali 2 सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब फिल्म और आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। इस बीच फिल्म अब एक और रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। इस बार गदर 2 के निशाने पर बाहुबली 2 आई है।

    Hero Image
    Gadar 2 And Baahubali 2 Stars Instagram Image

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Will Become The Second Highest Grossing Hindi Film Beating Baahubali 2: सनी देओल की गदर 2 ने शानदार बिजनेस किया है। हालांकि, अब फिल्म को शाह रुख खान स्टारर जवान से तगड़ी टक्कर मिल रही है। फिर भी गदर 2 पीछे नहीं हट रही है। अब सनी देओल की फिल्म एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। इस बार गदर 2 के निशान पर साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 यानी बाहुबली: द कंक्लूजन आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गदर 2 ने कुछ दिनों पहले बाहुबली 1 के छक्के छुड़ाए थे। सनी देओल की फिल्म ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म की टॉप 10 लिस्ट से बाहुबली द बिगनिंग को खदेड़ा था। इस लिस्ट से गदर 2 ने बाहुबली 1 को बहार कर खुद 10वें पायदान पर आ गई थी। इस बार निशाने पर बाहुबली 2 आई है।

    बाहुबली 1 के बाद बाहुबली 2 आई निशाने पर

    गदर 2 ने रिलीज के 28 दिन यानी  7 सितंबर तक देशभर में 510 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। अब 8 सितंबर को फिल्म ये आंकड़ा भी पार कर जाएगी। फिल्म ने अगर एक करोड़ भी कमा लिए तो ये बाहुबली 2 के लिए बड़ी हार साबित होगीक।

    आज बाहुबली 2 का छीनेगी तख्त

    भारत में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में बाहुबली 2 (510.99 करोड़) दूसरे पायदान पर है। शुक्रवार को अगर गदर 2 ने गिरते- पड़ते हुए भी ये आंकड़ा पार लिया तो बाहुबली 2 को इस लिस्ट से बाहर कर देगी और खुद दूसरे नंबर पर कब्जा जमा लेगी।

    ये है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्में

    बता दें कि पहले नंबर पर शाह रुख खान की पठान 543.05 करोड़ के साथ है। दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 (510.99 करोड़), तीसरे नंबर पर गदर 2 (510 करोड़), जबकि चौथे नंबर पर केजीएफ 2 (434.17 करोड़) और पांचवें नंबर पर दंगल (387.88 करोड़) है। यहां देखें गदर 2 का अब तक का बिजनेस...

    • 1 दिन- 40.10 करोड़

    • 2 दिन- 43.08 करोड़
    • 3 दिन- 51.70 करोड़
    • 4 दिन- 38.70 करोड़
    • 5 दिन- 55.40 करोड़
    • 6 दिन- 32.37 करोड़
    • 7 दिन- 23.28 करोड़
    • 8 दिन- 20.50 करोड़
    • 9 दिन- 31.07 करोड़
    • 10 दिन-38.90 करोड़
    • 11 दिन-13.50 करोड़
    • 12 दिन-12.10 करोड़
    • 13 दिन-10.00 करोड़
    • 14 दिन- 8.40 करोड़
    • 15 दिन- 7.10 करोड़
    • 16 दिन-13.75 करोड़
    • 17 दिन-16.10 करोड़
    • 18 दिन- 4.60 करोड़
    • 19 दिन- 5.10 करोड़
    • 20 दिन- 8.60 करोड़
    • 21 दिन- 8.10 करोड़
    • 22 दिन- 5.20 करोड़
    • 23 दिन- 5.72 करोड़
    • 24 दिन- 7.80 करोड़
    • 25 दिन- 2.50 करोड़
    • 26 दिन- 2.50 करोड़
    • 27 दिन- 2.75 करोड़
    • 28 दिन- 1.08 करोड़

    लाइफटाइम कलेक्शन- 510 करोड़