'तू क्या एक्टर बनेगा रे?' Sreeleela के साथ भीड़ में हुई बद्तमीजी तो Kartik Aaryan पर भड़के लोग
कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म आशिकी 3 की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) नजर आने वाली हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें एक्ट्रेस को भीड़ में एक शख्स उन्हें खींचता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो देख लोग कार्तिक को भी ट्रोल कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलीला साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जो अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ शूट कर रही हैं। हाल ही में, फिल्म की शूटिंग के बीच अदाकारा के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
दरअसल, कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अपकमिंग रोमांटिक फिल्म में पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग गंगटोक और दार्जिलिंग में हो रही है। हाल ही में, दोनों दार्जिलिंग में अपना शेड्यूल शूट करते हुए दिखे। उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसके बाद कार्तिक भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।
भीड़ ने श्रीलीला खींचा
पापा पैपराजी नाम के इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है। क्लिप में कार्तिक और श्रीलीला फिल्म की टीम के साथ एक भीड़ से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आगे दिखाया गया कि कैसे जब कार्तिक और श्रीलीला चल रहे थे, तभी भीड़ में से एक शख्स ने एक्ट्रेस को खींच लिया। टीम ने उन्हें भीड़ से छुड़वाया और सही सलामत वहां से निकाला। इस दौरान श्रीलीला थोड़ी अनकंफर्टेबल नजर आईं।
यह भी पढ़ें- परफेक्ट बहू को लेकर Kartik Aaryan की मां का सपना हुआ पूरा, Pushpa 2 स्टार Sreeleela में है ये खास क्वालिटी?
कार्तिक पर भड़के लोग
श्रीलीला के साथ इतनी बड़ी हरकत हो गई, लेकिन कार्तिक आर्यन को पता नहीं चला। वह आगे बढ़ते रहे। बाद में जब उन्हें पता चला तो वह उनके लिए रुके और बात की। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग भीड़ की ऐसी हरकत और कार्तिक पर भड़कने लगे। एक यूजर ने कहा, "ऐसा कौन करता है यार।" एक ने कार्तिक का बचाव करते हुए कहा, "अब पीछे क्या हो रहा है, आंखें पीछे नहीं हैं।" एक ने कहा कि कार्तिक का पीआर यहां कुछ नहीं कर पाया।
एक यूजर ने कहा, "अब इस भीड़ में कार्तिक को खुद सुरक्षा की जरूरत है।" एक ने कहा, "श्रीलीला को खींचने वाले को सजा दो।" एक ने कमेंट किया, "ये क्या बकवास है? इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। यहां तक कि कार्तिक भी उसे बचा पाने में असफल रहे। वह अपनी दुनिया में मग्न थे। ऐसे माहौल में उन्हें उनको गाइड और प्रोटेक्ट करना चाहिए था। कार्तिक तू क्या एक्टर बनेगा रे?"
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan ने अचानक खोया आपा, Sreleela के लिए फोड़ा अनजान व्यक्ति का सिर; Video देख डर गए फैंस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।