'यही कारण है जो पहलगाम में हुआ...', मंच पर खड़े Sonu Nigam को एक छोटे लड़के ने दी धमकी, वायरल हुआ Video
सिंगर्स को अक्सर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कुछ ऐसी ऑडियंस मिल जाती है जिसकी वजह से वह कभी-कभी अपना आपा खो देते हैं। ऐसा ही हाल ही में हुआ बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ। जब सिंगर बेंगलुरु में परफॉर्म कर रहे थे तो एक बच्चे ने उन्हें धमकी दे डाली जिसके कारण सिंगर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय में कई सिंगर्स के साथ मंच पर परफॉर्म करते हुए कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिन्होंने उन्हें बहुत आहत किया। नेहा कक्कड़ से नाराज होकर मेलबर्न में जहां लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ऑडियंस ने उन्हें खरी खोटी सुनाई, वहीं उदित नारायण के किसिंग वायरल वीडियो ने तो हर किसी को हैरान कर दिया था।
इन सबके बाद अब हाल ही में सोनू निगम ने भी मंच पर खड़े होकर एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिससे सोशल मीडिया फैंस दो हिस्सों में बंट गए। सिंगर का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जहां वह उस इंसिडेंट के बारे में बात कर रहे हैं, जहां एक छोटे से लड़के ने उन्हें कन्नड़ गाना न गाने को लेकर धमकी दे दी। सोनू निगम इस पूरी घटना को लेकर काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने ऐसी हरकतों को पहलगाम हमले से जोड़ दिया।
छात्र को खरी-खोटी सुनाते हुए सोनू निगम का वीडियो वायरल
सोनू निगम (Sonu Nigam) बीते दिनों बेंगलुरु के ईस्ट प्वाइंट कॉलेज में लाइव परफॉर्मेंस के लिए मंच पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ऑडियंस में खड़े एक लड़के की क्लास लगा दी, जिसका वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को नम्मा बेंगलुरु नामक एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है। वीडियो में सोनू कह रहे हैं,
"मैंने अपनी जिंदगी में सभी भाषाओं में गाने गाए हैं, लेकिन जो सबसे बेस्ट गाने मैंने गाए हैं, वह कन्नड़ हैं"। मैं आपके बीच में जब भी आता हूं, बहुत प्यार से आता हूं। हम शोज तो रोज करते हैं, लेकिन जब कर्नाटक में शो होता है, तो हम बहुत इज्जत से आते हैं, क्योंकि आप लोगों ने हमें अपना परिवार माना है। मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां पर एक लड़का जिसकी उम्र लगभग...जो उसकी उम्र नहीं है उससे पहले से मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं। वह यहां पर मुझे रूढ़ होकर धमकी दे रहा है कन्नड़-कन्नड़, यही कारण हैं, जो पहलगाम में हुआ है। यहां जो कर रहे हो अभी, इन्हीं वजह से हुआ है, आप देखों तो कौन सामने खड़ा है"।
View this post on Instagram
मैं कर्नाटक के लोगों की बहुत इज्जत करता हूं- सोनू निगम
सोनू निगम ने आगे कहा, "मैं चाहे ऑस्ट्रेलिया जाऊं या फिर इंडिया के किसी भी कोने में जाऊं, वहां से ऑडियंस के बीच में से मुझे आवाज आती है..'कन्नड़'। मैं चाहे अपने शोज में एक लाइन कन्नड़ में गाऊं, लेकिन जरूर गाता हूं, क्योंकि मैं आप लोगों की बहुत इज्जत करता हूं। तो थोड़ा सा आपको भी रहना चाहिए और ऐसा नहीं करना चाहिए"।
यह भी पढ़ें: Sonu Nigam पर हुई पत्थरबाजी का सामने आया सच, सिंगर ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर डाल बताई अहम बात
Photo Credit- Instagram
सोनू निगम की इस बात से कई फैंस भी सहमत नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "इन्होंने कई खूबसूरत कन्नड़ गाने गाए हैं, जब उनके फैंस ने रिक्वेस्ट की। यहां पर भाषा को लेकर नफरत मत फैलाओ" । दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं इस बात को समझती हूं कि लोकल भाषा की अपनी खूबसूरती होती है, लेकिन कभी-कभी थोड़ा ज्यादा ही कर देते हैं लोग"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "इसमें मैं सोनू की गलती मानूंगी, मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ कन्नड़ गाने गाए हैं। कन्नड़ गाने पर परफॉर्म कर देते तो कुछ गलत नहीं था"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।