Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonu Nigam पर हुई पत्थरबाजी का सामने आया सच, सिंगर ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर डाल बताई अहम बात

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 04:32 PM (IST)

    Sonu Nigam ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में हुए कॉन्सर्ट के दौरान कथित पत्थरबाजी की घटना पर सच्चाई का खुलासा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि डीटीयू में पत्थर या बोतलें फेंकने जैसा कुछ नहीं हुआ जैसा कि कुछ मीडिया में बताया गया है। सोनू निगम ने इस घटना की पूरी सच्चाई खुद बताई है।

    Hero Image
    Sonu Nigam ने डीटीयू में हुई घटना को लेकर सच्चाई बताई। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की एक नामी यूनिवर्सिटी में कॉन्सर्ट के दौरान बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) पर हुई पत्थरबाजी की सच्चाई सामने आ गई है। सोनू निगम ने खुद घटना के बारे में बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पूरे मामले की सच्चाई बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड सिंगर ने खुद बताया पूरा सच

    दरअसल, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में बीते रविवार को सोनू निगम परफॉर्मेंस देने आए थे। इस दौरान बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम पर पत्थरबाजी की बात सामने आई थी। इस दौरान हंगामा भी हो गया। इसके बाद सोनू निगम ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया और दर्शकों को चेताया था। लेकिन पूरा मामला क्या था, यह आगे जानिए। 

    लाइव शो के दौरान हुई पत्थरबाजी का खुद बताया पूरा सच

    बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने इस घटना को लेकर खुद पूरी सच्चाई बताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए बताया कि डीटीयू में पत्थर या बोतलें फेंकने जैसा कुछ नहीं हुआ, जैसा कि कुछ मीडिया में बताया गया है। स्टेज पर किसी ने एक वेप फेंका जो सुभांकर की छाती पर लगा और तभी मुझे इसके बारे में बताया गया। 

    शो को अचानक रोक दिया गया

    उन्होंने बताया कि मैंने शो रोक दिया और कॉलेज के लोगों से अनुरोध किया और उन्हें याद दिलाया कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ तो शो को अचानक रोकना पड़ेगा। उसके बाद स्टेज पर केवल एक चीज फेंकी गई, वह थी पूकी हेडबैंड। उन्होंने बताया कि वह वास्तव में पूकी थी।

    यह भी पढ़ें- 'प्लीज ऐसा न करिए', Sonu Nigam पर हुई पत्थरबाजी, कॉन्सर्ट के बीच सिंगर पर बोतल-पत्थर फेंकने लगे छात्र

    मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद सोनू निगम ने बताया कि डीटीयू में लाइव शो के दौरान पत्थर और बोतल फेंकने जैसा कुछ नहीं था। यह बात सही है कि शो को बीच में रोकना पड़ गया था।

    यह भी पढ़ें- Sunny Deol के बचपन का रोल निभा चुका है ये फेमस सिंगर, 42 साल पहले आई फिल्म ने कब्जा लिया था बॉक्स ऑफिस