Sunny Deol के बचपन का रोल निभा चुका है ये फेमस सिंगर, 42 साल पहले आई फिल्म ने कब्जा लिया था बॉक्स ऑफिस
Sunny Deol हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता हैं। आने वाले समय में वह जाट मूवी (Jaat) में दिखेंगे। इस बीच आज हम सनी पाजी की एक सुपरहिट फिल्म का अनोखा किस्सा बताने जा रहे हैं जिसमें उनके बचपन का किरदार इस फेमस सिंगर ने निभाया था। आइए इस लेख में जानते हैं कि वह गायक और फिल्म कौन सी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल (Sunny Deol) सिनेमा जगत के मेगा सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते हैं। 4 दशक से अधिक समय से वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्म के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते आ रहे हैं। आने वाले समय में वह बहुचर्चित फिल्म जाट (Jaat Movie) में अपने दमदार अभिनय और एक्शन का डबल धमाल दिखाएंगे।
लेकिन इससे पहले सनी की एक पुरानी फिल्म से जुड़ा रोचक किस्सा हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, जिसमें आपको ये पता लगेगा कि एक फेमस सिंगर सनी पाजी के बचपन की भूमिका निभा चुका है। आइए इस मामले को डिटेल्स में जानते हैं।
इस सिंगर ने निभाई थी सनी के बचपन की भूमिका
बाल कलाकारों के जरिए फिल्म अभिनेताओं के बचपन की भूमिका निभाने के मामले काफी देखने को मिल जाएंगे। लेकिन बहुत कम बार ऐसा हुआ है कि कोई सिंगर किसी ने एक्टर के बचपन का रोल प्ले किया। हिंदी सिनेमा जगत के इतिहास में ऐसा हुआ है और बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) ने सनी देओल की बचपन का किरदार अदा किया था।
ये भी पढे़ं- Jaat बनकर फिर गदर मचाएंगे Sunny Deol, पिंक सिटी जयपुर में इस तारीख को रिलीज किया जाएगा ट्रेलर
दरअसल ये मामला 1983 में आई निर्देशक राहुल रवैल की फिल्म बेताब (Betaab) से जुड़ा है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सोनू ने बड़े शानदार तरीके से सनी देओल के छोटेपन की भूमिका निभाई। क्यूट फेस की बदौलत उनके इस रोल को काफी पसंद किया गया था। बता दें कि इस मामले की जानकारी हाल ही में सनी ने रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 के दौरान थी।
राहुल को ऐसे बच्चे की तलाश थी, जो बचपन में सनी की शक्ल से थोड़ा बहुत मेल खाता है और सोनू निगम के रूप में उनकी तलाश पूरी हुई। बता दें कि उस वक्त सोनू की उम्र 10 साल थी। सनी के साथ इस फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह भी अहम भूमिका नजर आई थीं।
बॉक्स ऑफिस पर हिट रही बेताब
बेताब बतौर एक्टर सनी देओल की पहली फिल्म थी। एक निर्माता के तौर पर पिता धर्मेंद्र ने सनी को इस मूवी के जरिए लॉन्च किया और उनका ये दांव सफल रहा। क्योंकि सनी देओल की ये डेब्यू फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई। इसके गाने और कहानी ने सबका दिल जीता, जिसकी बदौलत बेताब उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हुई।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार उस वक्त बेताब ने 6.75 करोड़ का कारोबार किया था। मालूम हो कि 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 के बाद से सनी देओल बड़े पर्दे से दूर हैं, हालांकि 10 मार्च 2025 को वह जाट मूवी के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।