Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप कभी मेरा मुंह नहीं बंद कर सकते, इस हॉरर फिल्म का अंत होगा', सोमी अली ने खोला अब्यूसिव रिलेशन का चिट्ठा

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 10 Jul 2023 12:06 PM (IST)

    एक्ट्रेस सोमी अली एक वक्त में सलमान खान के साथ रिलेशन में थीं। लंबे वक्त के बाद उनका रिलेशन खत्म हो गया। एक्ट्रेस कई मौकों पर बिना सलमान का नाम लिए पोस्ट शेयर करती हैं जिससे यह साफ होता है कि उनका निशाना किस तरफ है। उन्होंने एक बार फिर अपने पास्ट रिलेशन को लेकर कुछ बातें लिखी हैं। मगर इस बार भी उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा।

    Hero Image
    File Photo of Somy Ali. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोमी अली (Somy Ali) वह एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 90 के दशक में खूब लाइमलाइट लूटी। मगर जितनी तेजी से वह आगे बढ़ीं, उतनी ही तेजी से नीचे भी गिर गईं। सोमी अली का करियर एक वक्त के बाद ढलान में जाने लगा। सोमी अली का नाम सलमान खान के साथ जुड़ता है। दोनों का रिश्ता आठ साल तक चला। सोमी अली, सलमान खान से ब्रेकअप के बाद अक्सर उनका नाम लिए बिना उन पर तंज कसती आई हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह आपका करियर बना भी सकता है बिगाड़ भी सकता है'

    सोमी अली ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने सलमान खान का नाम लिए बिना काफी कुछ लिखा। मेसेज साफ है कि इशारा किस तरह है। सोमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा ''मुझे कहा जाएगा कि पोस्ट को डिलीट करो। मेरे सम्मान की बात की जाएगी। मेरे बारे में गॉसिप होगी कि मैं शराब पीती हूं (जबकि यह विडंबना है) फिर भी मैं हार नहीं मानूंगी, क्योंकि आपने वह बेइज्जति, टॉर्चर और गालियां नहीं सुनी हैं । आपका अब्यूसर बहुत बड़ा स्टार है, और आप उसके दोस्त हैं। वह आपका करियर बना भी सकता है, और बिगाड़ भी सकता है। आपने सोचा कि आपके दोस्त सब जानते हैं, वह आपका साथ देंगे। उन्होंने वह सारी चीजें कई बार देखीं।''

    'आप कभी मेरा मुंह नहीं बंद कर सकते'

    उन्होंने आगे लिखा ''उस अब्यूसर को प्यारा इंसान कहा जाता है। याद रखना मैं उस व्यक्ति के बारे में बात कर रही हूं, जिसकी मैं बहुत इज्जत करती हूं, लेकिन मैं जानती हूं कि वह बंधन में है। आप कभी मेरा मुंह नहीं बंद कर सकते, मगर यह सब एक दिन खत्म हो जाएगा। हॉरर मूवी की बहुत अच्छी एंडिंग होगी। इससे पहले कि कुछ लोग मुझे ट्रोल करें, यह जान लें कि मैं सभी कमेंट्स नहीं पड़ती। आप उस बंद दरवाजे के पीछे नहीं थे, और जो कुछ भी मेरे साथ हुआ। आप सिर्फ उस इंसान के साथ क्रूअल हो रहे, जिसने आपका कुछ नहीं बिगाड़ा। इस बारे में सोचें। मेरे लिए नहीं, उन सबके लिए जिन्हें ऑनलाइन बुली किया जाता है। इसका अंत होना चाहिए।''

    बता दें कि सोमी अली, सलमान खान के साथ 1991 से 1999 तक रिलेशन में थीं। आज इनके रास्ते अलग हैं। सोमी ने बॉलीवुड को भी अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस अब मियामी में रहती हैं, और 'नो मोर टीयर्स' नाम का एनजीओ चलाती हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner