Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटली में दिनदहाड़े Soha Ali Khan के सामने शख्स ने की घटिया हरकत, एक्ट्रेस ने शेयर किया डरावना अनुभव

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:32 PM (IST)

    छोरी 2 एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक चौंकाने वाली घटना के बारे में बताया है। इटली की सड़कों पर दिनदहाड़े उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख उनके होश उड़ गए थे।

    Hero Image
    सोहा अली खान ने इटली का शॉकिंग अनुभव किया शेयर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     शर्मिला टैगोर की बेटी और एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) भले ही एक्टिंग वर्ल्ड में ज्यादा दिखाई नहीं देती हैं, लेकिन वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें रिवील कर देती हैं, जो उन्हें सुर्खियों में ला देती हैं। हाल ही में, सोहा ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोहा अली खान ने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी इटली ट्रिप की सबसे डरावनी घटना के बारे में बताया है। उन्होंने रिवील किया कि कैसे एक शख्स ने दिनदहाड़े एक गलत हरकत की जिसके बाद वह शॉक हो गई थीं और आज भी वह एक बुरी याद जैसा है।

    सोहा संग इटली में हुई घटिया हरकत

    हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में जब सोहा अली खान से पूछा गया कि क्या वह 'फ्लैश' से गुजरी हैं। तब एक्ट्रेस ने बताया कि इटली में एक शख्स प्राइवेट दिखा रह था। बकौल एक्ट्रेस, "हां इटली में। वैसे यह अक्सर होता है, लेकिन दिनदहाड़े? उसका मोटिव क्या था? मुझे यह समझ नहीं आता। हम उनके दिमाग में घुसकर यह समझना नहीं चाहते।"

    यह भी पढ़ें- 'जब मैं पैदा हुई थी तब मेरी मां...', क्या काम के चक्कर में Sharmila Tagore ने किया था सैफ-सोहा को इग्नोर?

    Soha Ali Khan

    Photo Credit - X

    क्या कास्टिंग काउच का शिकार हुईं सोहा अली खान?

    जब रंग दे बसंती एक्ट्रेस सोहा अली खान से पूछा गया कि वह कास्टिंग काउच का शिकार हुई हैं तो एक्ट्रेस ने कहा कि वह शुक्रगुजार हैं जो अपने परिवार से मिली प्रीवलेज के चलते कास्टिंग काउच का शिकार नहीं हुईं। उन्होंने कहा, "मैं समझती हूं कि मेरी जिंदगी प्रीवलेज्ड है। मेरी जिंदगी सुरक्षित है और मुझे खुशी है कि मुझे ऐसे अनुभव नहीं हुए। मैं जानती हूं कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगों के साथ हर दिन कुछ न कुछ घटित होता है।"

    बात करें वर्क फ्रंट तो सोहा अली खान आखिरी बार हॉरर थ्रिलर छोरी 2 में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने दासी मां क किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से काफी सराहा गया था। 

    यह भी पढ़ें- तुमसे दो साल छोटी है... सैफ अली खान ने बहन सोहा से ऐसे करवाई थी करीना कपूर की पहली मुलाकात, जानिए किस्सा