'लड़कों का Ego...' शर्मिला टैगोर ने Soha Ali Khan को सक्सेसफुल शादी के लिए दी थी ये गोल्डन सलाह
एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर उनके लिए बहुत बड़ी इंस्पिरेशन हैं। सोहा ने आज के दौर में लंबे समय तक रिलेशनशिप चलाने के लिए शर्मिला टैगोर की गोल्डन एडवाइस का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि भले ही आज के जमाने के हिसाब से यह एडवाइस मॉडर्न नहीं है लेकिन मैं इसे फॉलो करती हूं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोहा अली खान ने हाल ही में अपने माता-पिता दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के रिश्ते पर बातचीत की। दोनों जो बिल्कुल अलग बैकग्राउंड से आए थे और सालों तक एक दूसरे का साथ दिया। एक इंटरव्यू में सोहा ने बताया कि कैसे उनकी मां की शादी पर दी गई सलाह और उनका नजरिया उन्हें आज भी इंस्पायर करता है।
सोहा ने की अपने माता पिता की तारीफ
रेडियो नशा ऑफिशियल से बात करते हुए सोहा ने अपने माता-पिता की तारीफ की कि उन्होंने अपने अलग करियर के बावजूद अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखा। मेरे पिता के निधन तक वह शादीशुदा जिंदगी जीने में कामयाब रहीं और मुझे लगता है कि एक ही रिश्ते में लंबे समय तक टिके रहना आज के दौर में बहुत चुनौतीपूर्ण है। बहुत सारे ऑप्शन हैं'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- मंसूर अली खान ने घुटनों पर बैठकर किया था Sharmila Tagore को प्रपोज, प्यार में एक्ट्रेस के घर भेज दिए थे 5 फ्रिज
शर्मिला ने दी थी सोहा को ये एडवाइस
उन्होंने बताया कि शर्मिला अक्सर उन्हें अपने परिवार से जुड़े रहने के बारे में याद दिलाती हैं और कहती हैं कि- आज के दौर में लोग अपने रिश्तेदारों से संपर्क खोने लगे हैं। सोहा ने अपनी मां की सीधी-सादी लेकिन बेस्ट एडवाइस को भी याद किया, उन्होंने कहा कि, 'किसी पुरुष के अहंकार और किसी महिला की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं'। हालांकि आज के दौर में यह भले ही मॉडर्न न लगे लेकिन सोहा ने कहा कि यह उनके लिए आज भी सार्थक है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
प्यार के लिए शर्मिला ने बदला था धर्म
शर्मिला टैगोर ने 1968 में 24 साल की उम्र में मंसूर अली खान पटौदी से शादी की। अलग धर्म होने की वजह से उनकी शादी को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा और शर्मिला ने खुलासा भी किया था कि उस समय उन्हें धमकियां भी मिली थीं। शादी के बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम आयशा रख लिया।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
इन चुनौतियों के बावजूद शर्मिला ने शादी और मां बनने के बाद भी अपना फिल्मी करियर जारी रखा और अपनी पीढ़ी की एक्ट्रेसेस के लिए चल रही रुढ़ियों को तोड़ दिया। उस समय क्रिकेटरों की कमाई कम होने के बावजूद, वह एक समय तक फैमिली इनकम का सोर्स थीं। शर्मिला और पटौदी ने मिलकर तीन बच्चों, सैफ, सोहा और सबा को बड़ा किया और चार दशकों से भी ज्यादा समय तक एक-दूसरे के साथ रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।