Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंसूर अली खान ने घुटनों पर बैठकर किया था Sharmila Tagore को प्रपोज, प्यार में एक्ट्रेस के घर भेज दिए थे 5 फ्रिज

    Updated: Sat, 08 Jun 2024 10:30 AM (IST)

    शर्मिला टैगोर अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं। उन्होंने उस समय में अपने अभिनय से लाखों लोगों को दीवाना बनाया और कई हिट फिल्मों में काम किया। करियर के पीक पर आकर शर्मिला ने 1968 में पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) से शादी कर ली थी। अब एक्ट्रेस ने उनसे जुड़ी एक दिलचस्प कहानी शेयर की है।

    Hero Image
    शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान (Photo Credit: Instagram)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। प्यार व्यक्त करने के सबके अपने-अपने तरीके होते हैं। अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से जब क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी को प्यार हुआ था, तो बातचीत करने के लिए उन्होंने शर्मिला के घर पांच फ्रिज भेज दिए थे। एक इंटरव्यू में शर्मिला ने कहा कि यह उन दिनों की बात है, जब मैं मुंबई आई ही थी। मुंबई में मैं अपनी एक सहेली के साथ रहती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन जब बाहर से लौटकर आई तो पता चला कि आपके लिए फ्रिज आए हैं, वो भी पांच। पहले तो मैं डर गई। फिर मुझे महसूस हुआ कि ये फ्रिज मंसूर ने ही भेजे होंगे। एक बार कोलकाता में मैच के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। मैंने उनको फोन किया तो वह बोले कि चलो आपने फोन तो किया। शर्मिला ने यह भी बताया कि मंसूर ने मुझसे बिना पूछे अपने घर पर शादी की बात भी कर ली थी।

    यह भी पढ़ें: करियर के पीक पर बनीं मां, दिन-रात की शूटिंग... Sharmila Tagore को 54 साल बाद भी सैफ से जुड़ी इस बात का है अफसोस

    वह कहती हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान थोड़ा समय मिला, तो मैं उनसे मिलने चली गई थी। उन्होंने कहा कि मेरी मां से भी मिल लो। इस पर मैं अम्मा से मिली। मंसूर ने अम्मा के सामने कहा कि हम शादी करना चाहते हैं। इसके बाद हम साथ में पेरिस चले गए। वहां पर उन्होंने घुटनों पर बैठकर मुझे प्रपोज किया। मैंने उनसे कहा था कि जैसा फिल्मो में होता है, वैसे ही प्रपोज करना। हालांकि, वह हमेशा सबसे यही कहते थे कि मैं कभी शर्मिला के पीछे नहीं गया, वो ही मेरे पीछे रहती थीं।

    1968 में दोनों ने की थी शादी

    दिग्गज एक्ट्रेस और मंसूर अली खान ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 1968 में शादी कर ली थी। दोनों तीन बच्चों के माता-पिता हैं सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा पटौदी। सैफ और सोहा ने अपनी मां के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग में अपना करियर बनाया।

    यह भी पढ़ें: सास शर्मिला टैगोर के साथ करीना कपूर का पहला ऐड, दिखाया पटौदी पैलेस का एक-एक कोना, देख फटी रह गईं फैंस की आखें