Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सास शर्मिला टैगोर के साथ करीना कपूर का पहला ऐड, दिखाया पटौदी पैलेस का एक-एक कोना, देख फटी रह गईं फैंस की आखें

    सैफ अली खान की बेगम यानी कि करीना कपूर खान अपनी बेबाक बातों को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उनका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। करीना ने कई फिल्में की हैं लेकिन अपने फैमिली मेंबर्स के साथ वह बहुत कम ही किसी फ्रेम में नजर आई हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस को फैंस को तोहफा दिया है। वह पहली बार सास शर्मिला टैगोर के साथ नजर आई हैं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 15 May 2024 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    करीना कपूर और शर्मिला टैगोर का पहला विज्ञापन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kareena Kapoor and Sharmila Tagore: करीना कपूर खान का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। इतने सालों में भी एक्ट्रेस का क्रेज कम नहीं हुआ है। करीना की हर एक पोस्ट पर उनके फैंस की पैनी नजर रहती है। बी टाउन की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं, लेकिन अपने फैमिली मेंबर्स के साथ कम ही किसी प्रोजेक्ट में नजर आई हैं। मगर अब फैंस की ये ख्वाहिश भी पूरी हो चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साथ नजर आईं शर्मिला और करीना

    करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सास शर्मिला टैगोर के साथ फ्रेम शेयर किया है। वह अपनी उनके साथ एक विज्ञापन में नजर आई हैं। यह पहली बार है जब शर्मिला टैगोर और करीना कपूर किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ नजर आई हों। इसके पहले वह कुछ इंटरव्यू में जरूर साथ देखी गईं, लेकिन ऐड या फिल्म में उनका एक साथ आना बाकी था। 

    पटौदी पैलेस में शूट हुआ ऐड

    करीना और शर्मिला एक होम डेकोर ऐड में साथ नजर आई हैं। यह विज्ञापन पटौदी पैलेस में शूट किया गया है। इसी बहाने बेबो और उनकी सास शर्मिला ने पटौदी पैलेस का एक-एक कोना फैंस को दिखाया है। खूबसूरत सी लोकेशन पर शूट हुए सास-बहू के इस विज्ञापन को देख मुंह से वाओ जरूर निकलता है।

    पटौदी पैलेस में क्या है खास

    विज्ञापन में बड़े-बड़े सोफे, झूमर, बेड, इंटीरियर और एंटीक आइटम्स हैं। ये सारी चीजें सैफ और करीना के घर को पूरी तरह जस्टिफाई करते हैं। वहीं, जब सास और बहू डाइनिंग टेबल पर नाश्ते के लिए बैठती हैं, तो वह नजारा भी देखने लायक लगता है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

    फैंस ने की सास-बहू की तारीफ

    करीना कपूर और शर्मिला टैगोर को एक साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'शर्मिला टैगोर जैसी सास को मेनिफेस्ट कर रही हूं।' एक ने कमेंट किया, 'आप दोनों को ऑन स्क्रीन साथ देखकर अच्छा लग रहा है।' इसके अलावा फैंस ने पटौदी पैलेस की खूबसूरती की भी जमकर तारीफ की है।

    यह भी पढ़ें: 'Kareena' का नाम हटवाकर सैफ अली खान ने बनवाया नया टैटू, यूजर्स बोले- 'लगता है, वक्त आ गया है...'