Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Kareena' का नाम हटवाकर सैफ अली खान ने बनवाया नया टैटू, यूजर्स बोले- 'लगता है, वक्त आ गया है...'

    बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान अपनी बेगम करीना कपूर खान से बेइंतहा प्यार करते हैं। कपल की शादी को 11 साल बीत चुके हैं। इतने टाइम के बाद भी करीना सोशल मीडिया पर अपने पति के लिए प्यार जताने से पीछे नहीं रहतीं। सैफ ने करीना के नाम का टैटू बनवाया था लेकिन अब उसकी जगह उन्होंने जो लिखवाया है उससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 14 May 2024 01:06 PM (IST)
    Hero Image
    सैफ अली खान और करीना कपूर खान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saif Ali Khan Tattoo: बॉलीवुड के लव्ड कपल्स में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान का नाम जरूर आता है। दो बेटों के पेरेंट्स सैफ और करीना शादी के इतने सालों बाद भी एक दूसरे के साथ रोमांटिक पोज करना नहीं भूलते। इनका प्यार शादी के इतने सालों बाद भी एक दूसरे के लिए कम नहीं हुआ है। सैफ, करीना से कितना प्यार करते हैं, ये उन्होंने अपनी कलाई पर बनवाए टैटू से साबित किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेमस है सैफ और करीना की जोड़ी

    सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने चार साल की डेटिंग के बाद 2012 में शादी कर ली थी। इनकी लव स्टोरी फिल्म 'टशन' के सेट पर शुरू हुई, जो 16 अक्टूबर, 2012 को शादी में तब्दील हो गई। बेबो और उनके 'सैफू' की जोड़ी को आज भी लोग पसंद करते हैं और अगर उनके साथ तैमूर और जेह भी हों, तो क्या खूबसूरत फैमिली फोटो लगती है।

    सैफ ने बदला 'करीना' का टैटू

    सैफ ने करीना को डेट करने के शुरुआती दिनों में अपने बाएं हाथ पर उनके नाम का टैटू बनवाया था। अब उसी टैटू की जगह सैफ ने दूसरा टैटू बनवा दिया है। इससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कुछ यूजर्स का मानना है कि सैफ ने ऐसा किसी फिल्म के लिए किया है, तो कुछ ने इस पर चुटकी लेते हुए मजाकिया कमेंट किया है।

    फैंस ने ली सैफ के टैटू पर चुटकी

    एक यूजर ने कमेंट किया, 'बस अब वक्त आ गया है।' एक अन्य ने लिखा, 'लगता है तलाक की तैयारी है।' एक यूजर ने यह तक लिख दिया कि लगता है सैफ तीसरी शादी की तैयारी में हैं।

    सैफ अली खान- करीना कपूर वर्क फ्रंट

    सैफ अली खान साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने टैलेंट का विस्तार करने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग मूवी की लिस्ट में 'देवरा' शामिल है। सैफ की ये फिल्म जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर के साथ होगी। वहीं, करीना कपूर की बात करें, तो हाल ही में उनकी फिल्म 'क्रू' रिलीज हुई थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। सोशल मीडिया पर फिल्म के सीक्वल की चर्चा है। हालांकि, ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।

    यह भी पढ़ें: 'मॉम' Kareena Kapoor के लिए 8 साल के तैमूर ने बनाया टेस्टी केक, मगर खा गया कोई और, आखिरी तस्वीर से पकड़ी चोरी