तुमसे दो साल छोटी है... सैफ अली खान ने बहन सोहा से ऐसे करवाई थी करीना कपूर की पहली मुलाकात, जानिए किस्सा
सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने हाल ही में अपनी वेलनेस पॉडकास्ट सीरीज ऑल अबाउट हर लॉन्च की। इस बीच उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर खान के रिश्ते पर बात की। सोहा ने बताया कि सैफ ने उन्हें करीना से कैसे मिलवाया था और करीना के बारे में उनकी क्या धारणाएं थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लेखिका और अभिनेत्री सोहा अली खान किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी वेलनेस पॉडकास्ट सीरीज 'ऑल अबाउट हर' को लॉन्च किया है। इस बीच उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान और करीना कपूर खान के रिश्ते और बेबो से अपनी पहली मुलाकात को याद किया। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा कौन-सा राज खोल दिया है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।
जूम को दिए एक इंटरव्यू में छोरी 2 एक्ट्रेस ने सैफ-करीना के रिश्ते के बारे में विस्तार से बात की। 46 साल की सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने याद किया कि सैफ अली खान ने करीना संग डेटिंग की जानकारी उन्हें कैसे दी थी।
सैफ अली खान ने ऐसे दिया था करीना का परिचय
इस बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा, 'मुझे याद है कि हम किसी प्रोजेक्ट के लिए शूट कर रहे थे, तो उस समय मेरे पास भाई का फोन आया और उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि मेरी गर्लफ्रेंड तुमसे उम्र में दो साल छोटी है। मैंने प्रतिक्रिाय देते हुए कहा, 'ठीक है, बढ़िया।' बस यही मेरा पहला परिचय करीना के बारे में था।
Photo Credit- Instagram
यह भी पढ़ें- 'अपने बच्चे का नाम तैमूर...', Bengal Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने उड़ाया करीना-सैफ के बेटे का मजाक?
सोहा अली खान ने यह भी बताया कि जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं, जो पहले से सुपरस्टार है तो आपके मन में काफी धारणाएं पहले से होती हैं। मैं ऐसी इंसान बिल्कुल नहीं हूं, जिसे यह समझने के लिए किसी से मुलाकात करनी पड़ी की सामने वाला कैसा इंसान है। मेरा मानना है किसी को भी सही ढंग से समझने में थोड़ा समय जरूर लगता है।
करीना के बारे में ये क्या बोल गई सोहा अली खान?
सोहा अली खान ने इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें करीना संग अपने रिश्ते को बेहतर बनाने में थोड़ा समय लगा।
Photo Credit- Instagram
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि जब मेरी करीना से पहली कुछ मुलाकात हुई, तो मैं उसे ठीक से जान नहीं पाई थी। कुछ लोगों के साथ रिश्ता मजबूत बनाने के लिए समय, भरोसा और निरंतरता की जरूरत पड़ती है। मुझे ऐसा ही लगा कि मेरे और करीना के बीच ऐसा होने में थोड़ा समय लगेगा। हालांकि, पिछले 10 से 12 साल के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसने हमें एक-दूसरे के काफी करीब ला दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।