Sitaare Zameen Par X Review: आमिर खान की फिल्म के ट्रेलर ने जीत लिया फैंस का दिल, सिर्फ एक गलती से मच रहा बवाल
आमिर खान (Aamir Khan) को तीन साल बाद सिनेमाघरों में लौटते हुए देखकर फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। बीते दिन उनकी फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज हुआ था। 3 मिनट का ट्रेलर तो दर्शकों को पसंद आया लेकिन अभिनेता की एक गलती की वजह से दर्शक उनकी फिल्म न देखने की बात कह रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर के साथ आमिर खान एक बार फिर से एक्टिंग का जादू चलाने के लिए बिल्कुल तैयार है। बीती रात ही उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे महज 15 घंटे के अंदर 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अभी भी ये ट्रेलर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।
हालांकि, दर्शकों से मिले प्यार के बावजूद 15 घंटे के अंतराल ही इस फिल्म को सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की मांग भी उठ रही है। ऐसी आमिर खान से क्या गलती हुई जिसकी वजह से ट्रेलर को प्यार देकर भी फिल्म को बायकॉट करने की जनता डिमांड कर रही है, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल:
क्यों सितारे जमीन पर को दर्शक करना चाहते हैं बायकॉट?
आमिर खान और जेनेलिया डीसूजा की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर देखकर दर्शक काफी खुश हैं। उन्हें इस बात की भी खुशी है कि पुराना परफेक्शनिस्ट लौट आया है। हालांकि, उनकी एक बात कुछ लोगों के दिल में बुरी तरह चुभी है, जिसकी वजह से वह इस फिल्म को बायकॉट करने की डिमांड कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Trailer: वाह आमिर वाह! दिल को छूने वाला सितारे जमीन पर का मजेदार ट्रेलर रिलीज
ये तो हम सब जानते हैं कि पिछले कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' की वजह से काफी तनाव का माहौल है। ऐसे में आम आदमी से लेकर कई सितारे अपनी भारतीय सेना का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सपोर्ट किया और उनकी सराहना की। हालांकि, आमिर खान-शाह रुख खान और सलमान खान ने इस मामले में चुप्पी साधी रही, जो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है।
Photo Credit- X Account
एक यूजर ने लिखा, "जो हमारे जवानों के लिए एक शब्द भी न बोला हो, उसका फिल्म भी हम नहीं देखेंगे न ही किसी को देखने देंगे। जो गद्दार होगा वही जाएगा इसका फिल्म देखने, इसके फिल्म का बायकॉट करना चाहिए"।
Photo Credit- X Account
दूसरे यूजर ने लिखा, "बायकॉट सितारे जमीन पर क्योंकि बॉलीवुड के पास इंडिया के लिए टाइम नहीं है। वह पाकिस्तानी फैंस को हर्ट नहीं करना चाहते हैं। किसी भी एक्टर-एक्ट्रेस को सपोर्ट नहीं करे"।
दर्शकों को क्या लगा सितारे जमीन पर में सबसे अच्छा?
इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस का मन पसीज गया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "इस मूवी के बारे में सबसे बेस्ट चीज ये है कि इसमें रियल लोगों को कास्ट किया गया है। बहुत एक्साइटेड हूं फिल्म देखने के लिए"। दूसरे यूजर ने लिखा, "हम जीतने आए हैं बेइज्जती करने नहीं, इतने लंबे समय बाद कोई अच्छा डायलॉग सुना है"।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "मेरी बेटी ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से डायनॉस्ड है। ये फिल्म माता और पिता के लिए बेहद इंस्पायर करने वाली है"। सितारे जमीन पर 20 जून को थिएटर में रिलीज होगी। अब इस फिल्म को बायकॉट का ये ट्रेंड कितना सही है कितना गलत, इसे लेकर आप अपनी राय जरूर बताएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।