Sitaare Zameen Par: आमिर खान के साथ जेनेलिया की वापसी, इस खास इंसान ने किया Trailer रिव्यू
आमिर खान की आने वाली फिल्म सितारे ज़मीन पर का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। यह फिल्म उनकी 2007 की क्लासिक तारे जमीन पर की सीक्वल बताई जा रही है। इस फिल्म के साथ आमिर खान तीन साल बाद कमबैक करेंगे। हालांकि ऑडियंस को दिखाने से पहले आमिर खान ने इस शख्स से ट्रेलर का रिव्यू करवाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने एक लंबा ब्रेक फिल्मों से लिया। उनको स्क्रीन पर देखने के लिए न जाने उनके फैंस कब से बेताब हैं। अभिनेता पिछले काफी समय से अपनी 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'तारे जमीन पर' के सीक्वल 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। जिसमें वह पहली बार जेनेलिया डीसूजा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे।
अब आमिर खान फैंस को काफी इंतजार करवाने के बाद अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इसकी तारीख भी आ चुकी है। हालांकि, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने इस फिल्म का ट्रेलर ऑडियंस को दिखाने से पहले एक खास शख्स को दिखाया, जिसने इसका रिव्यू करके इसे पास किया। कौन है आमिर का ये खास, चलिए जानते हैं:
इस व्यक्ति ने किया 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर
परफेक्शनिस्ट आमिर खान के लिए ही नहीं, 'सितारे जमीन पर' जेनेलिया देशमुख के लिए भी एक बड़ी फिल्म है, क्योंकि इस मूवी के साथ वह काफी समय बाद पर्दे पर लौट रही हैं। ऐसे में दर्शकों के सामने ट्रेलर आए, इससे पहले 'दंगल' एक्टर ने इस फिल्म का ट्रेलर मराठी और हिंदी सिनेमा के मंझे हुए एक्टर रितेश देशमुख को दिखाया, जिन्होंने इसका रिव्यू किया।
यह भी पढ़ें: OTT पर रिलीज नहीं होगी Aamir Khan की Sitaare Zameen Par, एक्टर ने अपनाया नया तरीका
रितेश देशमुख ने फिल्म का ट्रेलर देखा और उसका रिव्यू करते हुए एक एक्स पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, 'बहुत ही ज्यादा शानदार ट्रेलर है सितारे जमीन पर का'।
Photo Credit- X Account
कितने बजे मेकर्स करेंगे 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज?
सितारे जमीन पर के ट्रेलर के बारे में जानकारी देते हुए आविष्कार नामक एक शख्स ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "आमिर खान के चाहने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी, सितारे जमीन पर का आधिकारिक ट्रेलर आज रात को फाइनली आ रहा है"। इस फिल्म का ट्रेलर आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी अपने इंस्टाग्राम और जी अपने Youtube अकाउंट पर 8 बजे पोस्ट कर देंगे।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की 'हाउसफुल-5' की रिलीज के 14 दिन बाद ही आमिर खान आर जेनेलिया डीसूजा की फिल्म 'सितारे जमीन पर' थिएटर में 20 जून को दस्तक देगी। कुछ समय पहले ही आमिर खान की कंपनी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर मूवी का एक क्रिएटिव पोस्टर शेयर किया है। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par के लिए खत्म हुआ फैंस का इंतजार, Aamir Khan ने उठाया रिलीज डेट से पर्दा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।