Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Death Anniversary: केके ने कुर्सी पर बैठकर रिकॉर्ड किये थे 'गुजारिश' के गाने, वजह जान भंसाली भी रह गये थे दंग

    Updated: Thu, 30 May 2024 09:13 PM (IST)

    Krishnakumar Kunnath उर्फ केके म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गायकों में से एक थे। उन्होंने कई सदाबहार गानों को अपनी आवाज दी थी। वह एक-एक गानों को बड़ी शिद्दत से गाया करते थे। उनकी आवाज में तो जादू था ही उनका गानों के प्रति समार्पण भी काबिले-ए-तारीफ था। एक बार संजय लीला भंसाली भी उनका समर्पण देख दंग रह गये थे।

    Hero Image
    संजय लीला भंसाली के सामने केके की 'गुजारिश' थी सबसे हटके। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। KK Death Anniversary: दिग्गज गायकों में शुमार कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके सदाबहार गाने फैंस की जुबान पर रहते हैं। 'तड़प-तड़प के इस दिल में आह' से लेकर 'दिल इबादत' जैसे गानों को आवाज देने वाले केके ने सिर्फ हिंदी नहीं, बल्कि तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में गाना गा चुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केके की बात ही निराली थी। जो कोई भी उनके साथ काम करता, वो उनके गुणगान करने से खुद को रोक नहीं पाता था। वह सिनेमा में आने से पहले जिंगल गाया करते थे। उन्होंने एआर रहमान (AR Rahman) के साथ भी जिंगल गाये हैं। फिर उन्होंने साउथ सिनेमा के गाने गाये और आ गये बॉलीवुड। हिंदी सिनेमा में केके को पहला मौका संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने दिया था।

    भंसाली के साथ शुरू किया था करियर

    केके ने बॉलीवुड में अपना करियर ऐश्वर्या राय और सलमान खान स्टारर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (Hum Dil De Chuke Sanam) के गाने 'तड़प तड़प के इस दिल से' गाकर शुरू किया था। पहले गाने से केके बॉलीवुड में छा गये थे। उनकी आवाज का जादू ऐसा चला कि निर्माता-निर्देशक उनको अपनी फिल्म में गाना गंवाने के लिए बेताब रहते थे। वह भंसाली के भी फेवरेट सिंगर बन गये हैं।

    Singer KK

    केके ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' और 'गुजारिश' जैसी फिल्मों में गाया। केके अपने पैशन के लिए किस कदर दीवाने थे, इस बात का अंदाजा भंसाली को 'गुजारिश' के दौरान ही हो गया था। एक बार फिल्म निर्देशक ने बताया था कि कैसे एक गाने के लिए केके ने सारे नियम तोड़ दिये। फिल्म में ऋतिक रोशन ने दिव्यांग का किरदार निभाया है।

    यह भी पढ़ें- Singer KK Death News: 'हम रहें या ना रहें कल, कल याद आएंगे वो पल...', केके के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड

    कुर्सी पर बैठकर गाये थे गुजारिश के गाने

    फिल्म में केके को ऋतिक रोशन से जुड़ा एक सॉन्ग गाना था। आपको जानकर हैरानी होगी कि केके ने अपने गाने में ऋतिक रोशन का इमोशन डालने के लिए खुद भी कुर्सी पर बैठकर गाना गाया था। खुद भंसाली ने इसका खुलासा किया था। बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में भंसाली ने कहा था- 

    केके ने 'गुजारिश' के सॉन्ग कुर्सी पर बैठकर गाने पर जोर दिया। आम तौर पर गायक खड़े होकर अपने गाने रिकॉर्ड करते हैं, लेकिन केके ने बैठकर गाने के लिए कहा। उनकी वजह सिर्फ इतनी थी कि 'मुख्य किरदार (ऋतिक रोशन द्वारा निभाया गया किरदार) पैराप्लेजिक है, इसलिए वह बैठकर गाने वाला है, इसलिए मैं भी ऐसा ही करूंगा।' यह गाने के प्रति उनका समर्पण दिखाता है।

    31 मई 2022 को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान केके का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। 

    यह भी पढ़ें- KK Death Anniversary: 6 महीने में ही KK ने अपनी जमी जमाई नौकरी को कहा था बाय, सिंगर बनने के लिए बेले खूब पापड़