Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Death Anniversary: 6 महीने में ही KK ने अपनी जमी जमाई नौकरी को कहा था बाय, सिंगर बनने के लिए बेले खूब पापड़

    KK Death Anniversary बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का बीते साल 31 मई 2022 को निधन हो गया था। इस साल उनकी पहली पुण्यतिथि है। सिंगर की फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी के मौके पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 31 May 2023 11:19 AM (IST)
    Hero Image
    Kk First Death Anniversary Singer Leave His Marketing Executive Job Due to His Passion for Music/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। KK First Death Anniversay: अपनी मधुर आवाज से समां बांध देने वाले मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ का बीते साल निधन हो गया। 31 मई, 2022 को कोलकाता में कॉन्सर्ट के बाद अचानक ही सिंगर केके (Krishnakumar Kunnath) की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन वहां पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी, आर माधवन से लेकर इमरान हाशमी और कई बड़े सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। सिंगर केके भले ही हमारे बीच न हो, लेकिन आज भी जब फैंस उनके गाने सुनते हैं, तो उसमें पूरी तरह से खो जाते हैं।

    सिंगर केके की पहली पुण्यतिथि पर हम इस आर्टिकल में आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

    म्यूजिक इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए छोड़ दी थी नौकरी

    सिंगर केके का जन्म 23 अगस्त 1968 में मलयाली परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था। दिल्ली में पले बड़े के के को शुरुआत से ही म्यूजिक इंडस्ट्री मे इंटरेस्ट था। दिल्ली के किरोडीमल कॉलेज से कॉमर्स में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए बाद केके ने कुछ महीनों तक मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव के तौर पर नौकरी की।

    हालांकि, संगीत के प्रति अपने रुझान के कारण उन्होंने छह महीने में ही नौकरी छोड़ दी। रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री में अपने आपको मजबूती से खड़ा करने के लिए केके को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वह 1994 में इंडस्ट्री में आए थे।

    फिल्मों में से पहले 3 हजार जिंगल्स गाए थे

    केके का म्यूजिक इंडस्ट्री में आने से पहले एक लंबा चौड़ा स्ट्रगल रहा है। उन्होंने फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले 3 हजार से अधिक जिंगल्स गाए। इसके अलावा जब केके अपने शुरुआती दौर में संघर्ष कर रहे थे, तो वह होटल में भी गाना गाया करते थे।

    सिंगर केके ने अपने करियर की शुरुआत 'पल' म्यूजिक एल्बम से की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, बंगाली, असम और गुजराती सहित कई भाषाओं में बतौर प्ले बैक सिंगर गाने गाए। उनके सबसे पॉपुलर एल्बम में पल के अलावा 'यारो' भी शुमार है।

    उन्होंने यारों दोस्तों बड़ी ही हसीन है से फैंस को एक फ्रेंडशिप एंथम दिया। केके ने हिंदी भाषा में 200 से अधिक गाने गाए हैं।

    केके को नए दौर का किशोर कुमार कहते थे लोग

    कोई कहे कहता रहे', 'मैंने दिल से कहा', 'आवारापन बंजारापन', 'दस बहाने', 'अजब सी', 'खुदा जाने' और 'दिल इबादत', 'तू ही मेरी शब है' जैसे कई सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर केके को लोग नए जमाने का किशोर कुमार कहते थे। आपको बता दें कि एक समय ऐसा आया था जब लोग केके को इमरान हाशमी की ऑफिशियल वॉइस कहने लगे थे।