Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर की दुल्हनिया बनीं डिजिटल क्रिएटर, मंडप में गर्लफ्रेंड Mrunal Panchal को देख छलके Anirudh Sharma के आंसू

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 06:56 PM (IST)

    जाने-माने सिंगर अनिरुद्ध शर्मा (Anirudh Sharma) अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृणाल पंचल (Mrunal Panchal) के साथ सात फेरे लिए हैं। रविवार को अपनी वेडिंग फोटोज से अनिरुद्ध और मृणाल ने इंटरनेट पर आग लगा देगी। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हेराजा भावुक होते हुए नजर आए।

    Hero Image
    सिंगर अनिरुद्ध शर्मा ने मृणाल पंचल से रचाई शादी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फेमस और लविंग कपल अनिरुद्ध शर्मा (Anirudh Sharma) और मृणाल पंचल (Mrunal Panchal) ने अपनी लाइफ का एक नया फेज शुरू किया है। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अनिरुद्ध और मृणाल ने शादी रचा ली है। उनकी वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर अनिरुद्ध शर्मा लंबे समय से गर्लफ्रेंड और पॉपुलर डिजिटल क्रिएटर मृणाल पंचल को डेट कर रहे थे। साल 2022 में ही मृणाल ने अनाउंस किया था कि उन्होंने अनिरुद्ध के साथ सगाई कर ली है। अब दो साल बाद कपल ने हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है।

    दूल्हा बने सिंगर अनिरुद्ध

    रविवार (3 नवंबर) को अनिरुद्ध शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर मृणाल संग अपनी शादी का एलान किया। उन्होंने अपनी दुल्हनिया के साथ ढेर सारी वेडिंग फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में अनिरुद्ध अपने आंसू भी पोछते हुए दिख रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 के आने से कम नहीं हुआ अक्षय कुमार वाली 'भूल भुलैया' का क्रेज, 17 साल बाद OTT पर मचा रही तहलका

    Anirudh Sharma

    Anirudh Sharma and Mrunal Panchal wedding photo- Instagram

    वरमाला से मांग में सिंदूर भरने तक, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अनिरुद्ध ने अपनी शादी की खूबसूरत झलकियों को दिखाया है। फोटोज शेयर कर कैप्शन में सिंगर ने बताया कि उन्होंने पिछले महीने यानी 26 अक्टूबर 2024 को शादी की है। उन्होंने लिखा, "कयामत से मांगा मिल गया वही मिल गया तू ही।"

    Mruanl Panchal Anirudh Sharma

    सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं

    अनिरुद्ध और मृणाल को शादी की सेलिब्रिटीज ने शुभकामनाएं दी हैं। मुनव्वर फारूकी ने कहा, "बहुत बहुत मुबारक हो।" अवनीत कौर ने कहा, "बधाई हो दोस्तों।" टोनी कक्कड़ ने कमेंट किया, "बहुत-बहुत बधाई।" फौजी 2 एक्ट्रेस गौहर खान ने कहा, "मेरा दिल खुश हो गया। तुम दोनों को मेरा आशीर्वाद। तुम्हारे परिवारों को भी बधाई। तुम दोनों बहुत प्यारे लग रहे हो।" बाकी सेलेब्स और फैंस भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

    दुल्हन को देख भावुक हुए सिंगर

    मृणाल पंचल ने अपनी शादी से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें अनिरुद्ध अपनी लेडी लव को दुल्हन बनता देख भावुक होते हुए नजर आए। वह अपने आंसू भी नहीं रोक पाए। मृणाल ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "फाइनली यह चैप्टर शुरू हो रहा है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Mrunal Panchal Sharma (@mrunu)

    शादी में अनिरुद्ध शर्मा ने आइवरी कलर की शेरवानी पहनी है, जबकि उनकी दुल्हनिया लाल रंग के जोड़े में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

    यह भी पढ़ें- जन्मदिन पर कई सालों बाद लोगों से मिलने नहीं आए Shah Rukh Khan, फैंस के टूटे दिल पर ऐसे लगाया मरहम