Cold Play ही नहीं एक और इंटरनेशनल बैंड आ रहा है भारत, Diljit Dosanjh से भी ज्यादा सुने होंगे आपने इनके गाने
इन दिनों भारत में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का कॉन्सर्ट चल रहा है। इस बीच भारत में पहली बार परफॉर्म करने एक इंटरनेशनल पॉप रॉक बैंड का ग्रुप आ रहा है जिसके गाने दुनियाभर में मशहूर हैं। अगले साल जनवरी में कोल्डप्ले (Coldplay) भी आ रहा है लेकिन उससे पहले मोस्ट पॉपुलर रॉक बैंड भारत में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देश-विदेश में कॉन्सर्ट का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। लोग अपने फेवरेट सिंगर्स को लाइव गाते हुए देखने के लिए बेताब रहते हैं। इन दिनों भारत में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का कॉन्सर्ट चल रहा है और इसके लिए फैंस के बीच खूब क्रेज बना हुआ है। इस बीच एक इंटरनेशनल बैंड भारत में परफॉर्म करने आ रहा है और वह भी पहली बार।
भारत आ रहा इंटरनेशनल ब्रांड
आने वाले महीनों में नेशनल-इंटरनेशनल सिंगर्स के कॉन्सर्ट की भरमार है। अब लिस्ट में कोल्डप्ले के अलावा एक और पॉप रॉक बैंड का नाम जुड़ गया है, जिसके गाने दुनियाभर में पॉपुलर हैं। हम बात कर रहे हैं मरून 5 (Maroon5) की। मेमोरीज, पेफोन, कोल्ड और वन मोर नाइट जैसे गाने दे चुका अमेरिकन पॉप रॉक बैंड मरून 5 पहली बार भारत में परफॉर्म करने आ रहा है।
भारत में कब होगा मरून 5 का कॉन्सर्ट?
मरून 5 बैंड 3 दिसंबर 2024 को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स के मंच पर महफिल जमाएंगे। यह लाइव शो बुकमायशो के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जो फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा।
Maroon 5 Artists- Instagram
भारत में होने वाले अन्य सिंगर्स के कॉन्सर्ट
इस साल और अगले साल के शुरुआत में कई सिंगर्स के कॉन्सर्ट होने वाले हैं। दिलजीत दोसांझ समेत कुछ सिंगर्स का कॉन्सर्ट एक महीने तक चलने वाला है।
- दिलजीत दोसांझ- 29 दिसंबर तक
- कोल्डप्ले बैंड- 18 से 21 जनवरी
- एपी ढिल्लों- 7-21 दिसंबर तक
- दुआ लीपा- 30 नवंबर
यह भी पढ़ें- Coldplay या Diljit Dosanjh न सही, दिल्ली से मुंबई तक होने वाले हैं इतने कॉन्सर्ट, मशहूर सिंगर्स जमाएंगे महफिल
30 साल पहले शुरू हुआ था बैंड
अमेरिकन पॉप रॉक बैंड मरून 5 तीन दशक पुराना बैंड है जिसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बैंड ने अब तक दुनियाभर में 98 मिलियन एल्बम्स और 750 मिलियन सिंगल्स बेच दिए हैं। बिलबॉर्ड हॉट 100 के चार्ट में इस बैड के कुल 32 गाने शामिल थे। इसने अमेरिका में 3 डायमंड सर्टिफिकेशन भी हासिल किए हैं।
View this post on Instagram
जब साल 1994 में मरून 5 बैंड बनाया गया था, उस वक्त यह Kara's Flowers था। बाद में यह पॉप रॉक बैंड के रूप में आगे बढ़ा। यह बैंड 6 शानदार आर्टिस्ट से बना है, जिसमें सिंगर और गिटारिस्ट एडम लेविन, रिदिम गिटारिस्ट और कीबोर्डिस्ट जेसी कारमाइकल, लीड गिटारिस्ट जेम्स वैलेंटाइन, ड्रमर मैट फ्लिन, कीबोर्डिस्ट पीजे मॉर्टन और बेसिस्ट सैम फर्रार शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।