Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cold Play ही नहीं एक और इंटरनेशनल बैंड आ रहा है भारत, Diljit Dosanjh से भी ज्यादा सुने होंगे आपने इनके गाने

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 03:20 PM (IST)

    इन दिनों भारत में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का कॉन्सर्ट चल रहा है। इस बीच भारत में पहली बार परफॉर्म करने एक इंटरनेशनल पॉप रॉक बैंड का ग्रुप आ रहा है जिसके गाने दुनियाभर में मशहूर हैं। अगले साल जनवरी में कोल्डप्ले (Coldplay) भी आ रहा है लेकिन उससे पहले मोस्ट पॉपुलर रॉक बैंड भारत में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

    Hero Image
    भारत में होने जा रहा है इंटरनेशनल बैंड का पहली बार कॉन्सर्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देश-विदेश में कॉन्सर्ट का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। लोग अपने फेवरेट सिंगर्स को लाइव गाते हुए देखने के लिए बेताब रहते हैं। इन दिनों भारत में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का कॉन्सर्ट चल रहा है और इसके लिए फैंस के बीच खूब क्रेज बना हुआ है। इस बीच एक इंटरनेशनल बैंड भारत में परफॉर्म करने आ रहा है और वह भी पहली बार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत आ रहा इंटरनेशनल ब्रांड 

    आने वाले महीनों में नेशनल-इंटरनेशनल सिंगर्स के कॉन्सर्ट की भरमार है। अब लिस्ट में कोल्डप्ले के अलावा एक और पॉप रॉक बैंड का नाम जुड़ गया है, जिसके गाने दुनियाभर में पॉपुलर हैं। हम बात कर रहे हैं मरून 5 (Maroon5) की। मेमोरीज, पेफोन, कोल्ड और वन मोर नाइट जैसे गाने दे चुका अमेरिकन पॉप रॉक बैंड मरून 5 पहली बार भारत में परफॉर्म करने आ रहा है।

    भारत में कब होगा मरून 5 का कॉन्सर्ट?

    मरून 5 बैंड 3 दिसंबर 2024 को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स के मंच पर महफिल जमाएंगे। यह लाइव शो बुकमायशो के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जो फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा। 

    Maroon 5

    Maroon 5 Artists- Instagram

    भारत में होने वाले अन्य सिंगर्स के कॉन्सर्ट

    इस साल और अगले साल के शुरुआत में कई सिंगर्स के कॉन्सर्ट होने वाले हैं। दिलजीत दोसांझ समेत कुछ सिंगर्स का कॉन्सर्ट एक महीने तक चलने वाला है।

    • दिलजीत दोसांझ- 29 दिसंबर तक
    • कोल्डप्ले बैंड- 18 से 21 जनवरी
    • एपी ढिल्लों- 7-21 दिसंबर तक
    • दुआ लीपा- 30 नवंबर

    यह भी पढ़ें- Coldplay या Diljit Dosanjh न सही, दिल्ली से मुंबई तक होने वाले हैं इतने कॉन्सर्ट, मशहूर सिंगर्स जमाएंगे महफिल

    30 साल पहले शुरू हुआ था बैंड

    अमेरिकन पॉप रॉक बैंड मरून 5 तीन दशक पुराना बैंड है जिसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बैंड ने अब तक दुनियाभर में 98 मिलियन एल्बम्स और 750 मिलियन सिंगल्स बेच दिए हैं। बिलबॉर्ड हॉट 100 के चार्ट में इस बैड के कुल 32 गाने शामिल थे। इसने अमेरिका में 3 डायमंड सर्टिफिकेशन भी हासिल किए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Maroon 5 (@maroon5)

    जब साल 1994 में मरून 5 बैंड बनाया गया था, उस वक्त यह Kara's Flowers था। बाद में यह पॉप रॉक बैंड के रूप में आगे बढ़ा। यह बैंड 6 शानदार आर्टिस्ट से बना है, जिसमें सिंगर और गिटारिस्ट एडम लेविन, रिदिम गिटारिस्ट और कीबोर्डिस्ट जेसी कारमाइकल, लीड गिटारिस्ट जेम्स वैलेंटाइन, ड्रमर मैट फ्लिन, कीबोर्डिस्ट पीजे मॉर्टन और बेसिस्ट सैम फर्रार शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- 'आपसे बदबू आती है', Diljit Dosanjh पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले एंड्रयू टेट को Adnan Sami ने दिखाया आईना