Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपसे बदबू आती है', Diljit Dosanjh पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले एंड्रयू टेट को Adnan Sami ने दिखाया आईना

    Updated: Thu, 31 Oct 2024 02:11 PM (IST)

    दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर अमेरिकन और ब्रिटिश इंटरनेट पर्सनैलिटी एंड्रयू टेट (Andrew Tate) ने एक नस्लवाली टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में दिग्गज गायक अदनान सामी (Adnan Sami) ने भी एंड्रयू टेट को दिलजीत पर भद्दा कमेंट करने पर क्लास लगाई है और उन्हें उनका बीता हुआ कल याद दिला दिया है।

    Hero Image
    दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में उतरे अदनान सामी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों भारत में अपने दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर चर्चा में हैं। 26 अक्टूबर से दिल में दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट का सिलसिला शुरू किया और इवेंट में उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ गई। सोशल मीडिया पर गायक अपने पावरफुल कॉन्सर्ट के लिए लाइमलाइट बटोर रहे हैं, दूसरी ओर एक अमेरिकन-ब्रिटिश शख्स ने उन पर नस्लीय टिप्पणी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाने-माने इंटरनेट पर्सनैलिटी और बिजनेसमैन एंड्रयू टेट (Andrew Tate) ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ पर एक ऐसा कमेंट कर दिया, जिसने सिंगर के चाहने वालों को नाराज कर दिया है। सोशल मीडिया पर एंड्रयू को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। लोग एंड्रयू की बुरी तरह आलोचना कर रहे हैं और अब इस लिस्ट में दिग्गज गायक अदनान सामी (Adnan Sami) भी शामिल हो गए हैं।

    एंड्रयू पर भड़के अदनान सामी

    अदनान सामी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एंड्रयू को लताड़ लगाई है। उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिलजीत औ एंड्रयू की एक कोलाज फोटो शेयर की है। एक तस्वीर में दिलजीत के हाथ में जैकेट है और दूसरी में एंड्रयू दिख रहे हैं। कोलाज के ऊपर एंड्रयू का एक स्टेटमेंट लिखा हुआ है, जो उन्होंने सिंगर के लिए बोला था। उन्होंने कहा था, "शर्त लगा लो, इसमें करी की बदबू आ रही होगी।" 

    यह भी पढ़ें- Adnan Sami को बॉलीवुड सिंगर्स ने क्यों बुलाया सुनीता? सोनू निगम का कैप्शन पढ़कर छूट जाएगी आपकी हंसी

    View this post on Instagram

    A post shared by ADNAN SAMI (@adnansamiworld)

    अदनान सामी ने याद दिलाए एंड्रयू के विवाद

    अदनान सामी ने एंड्रयू को उनका बीता हुआ कल याद दिलाकर क्लास लगाई है। सिंगर ने लिखा, "गलत... इसमें 'प्यार' की खूशबू आ रही थी और सबसे अच्छी बात यह थी कि दर्शकों में से कोई भी 'बलात्कारी' या 'बाल तस्कर' नहीं था, जैसा कि आप पर आरोप लगाया गया है और जिसके लिए आपको गिरफ्तार भी किया गया है। इससे निश्चित रूप से बदबू आपसे आती है। इसलिए चुप रहो।"

    Adnan Sami

    Adnan Sami- Instagram

    दिलजीत दोसांझ पर क्या था एंड्रयू का बयान

    हाल ही में, दिलजीत दोसांझ का दिल्ली कॉन्सर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुआ था। इस क्लिप में दिलजीत कॉन्सर्ट के बीच एक फैन को अपना जैकेट देते हुए नजर आए थे। इस वीडियो पर एंड्रयू ने नस्लीय कमेंट किया था और कहा था कि उनकी जैकेट से करी की बदबू आ रही होगी।

    यह भी पढ़ें- Animal की आलोचना पर अदनाना सामी ने किया रिएक्ट, कहा- 'शांत होकर फिल्म देखें, एंटरटेन हो और घर जाएं'