'रावण बुरा नहीं, नॉटी था...', दशहरा पर Simi Garewal के पोस्ट को लेकर विवाद, लोग बोले- 'पहले रामायण पढ़ लेती'
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा सिमी गरेवाल (Simi Garewal) ने दशहरा के मौके पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में रावण का जिक्र किया और उसे सबसे ज्यादा बुद्धिमान बताया है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर साल विजयदशमी यानी दशहरा के मौके पर रावण दहन किया जाता है। इस साल 2 अक्टूबर को दशहरा सेलिब्रेट की गई और इस दिन बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर विवाद खड़ा कर दिया। यह अभिनेत्री हैं सिमी गरेवाल (Simi Garewal)।
हिंदी सिनेमा में अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली सिमी गरेवाल ने दशहरा के मौके पर एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है जिससे सोशल मीडिया पर वह बुरी तरह ट्रोल हो गईं। उन्होंने रावण की तारीफ की और उसे बुद्धिजीवी बताया। उनका कहना था कि रावण बुरा नहीं, बस थोड़ा शरारती था।
दशहरा पर सिमी ने किया विवादित पोस्ट
दशहरा पर सिमी गरेवाल ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, "प्रिय रावण, हर साल, इस दिन हम अच्छाई की बुराई पर जीत का जश्न मनाते हैं लेकिन टैक्निकली आपके व्यवहार को 'बुरा' से बदलकर 'थोड़ा शरारती' माना जाना चाहिए। आखिरकार आपने किया ही क्या था। मैं मानती हूं कि आपने हड़बड़ी में एक महिला का अपहरण किया था लेकिन फिर आपने उन्हें इतना सम्मान दिया जितना आज के समय में नॉर्मली महिलाओं को नहीं देते हैं। आपने उन्हें अच्छा खाना, शेल्टर और यहां तक महिला सिक्योरिटी गार्ड्स (हालांकि बहुत अच्छी दिखने वाली नहीं) दिया।"
सिमी गरेवाल ने आगे कहा, "आपका शादी का प्रस्ताव बुरी तरह विनम्रता से भरा था और आपने इनकार करने पर एसिड अटैक नहीं किया। यहां तक कि जब भगवान राम ने आपको मारा, आप इतने समझदार थे कि आपने माफी मांगी। मुझे यकीन है कि हमारे संसद के आधे लोगों से ज्यादा आप पढ़े-लिखे थे। मुझ पर यकीन कर दोस्त, आपको जलाने का हमारे दिल में कोई हार्ड फीलिंग्स नहीं है। यह बस एक चलन है। हैप्पी दशहरा।" सिमी के इस पोस्ट के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक्ट्रेस ने इसे डिलीट कर दिया है।
यह भी पढ़ें- 'मैं थोड़ी घमंडी हूं...' जब Kareena Kapoor ने स्वीकार किया अपना इगो, एक्ट्रेस का पुराना वीडियो हुआ वायरल
सिमी गरेवाल हुईं बुरी तरह ट्रोल
एक यूजर ने उनके पोस्ट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "काश कि यह नकली बुद्धिजीवी सिमी गरेवाल इस बेवकूफी भरा ट्वीट करने और सोशल मीडिया पर खुद को बेवकूफ दिखाने से पहले रामायण पढ़ लेती। रावण कोई अच्छा इंसान नहीं था, वह एक घटिया व्यक्ति था जिसने एक बार अप्सरा रम्भा के साथ गलत किया था और उसके पति नलकुबेर ने उसे श्राप दिया था कि अगर वह आगे चलकर किसी भी महिला के साथ ऐसा करता है तो उसका सिर कई टुकड़ों में बंट जाएगा। इसी श्राप के डर से रावण माता सीता के पास नहीं गया लेकिन आज के असुर रावण जैसे बुरे लोगों की तारीफ करते रहेंगे।"
इसी तरह कई यूजर्स उन्हें रावण की तारीफ करने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने यहां तक कहा, "सिमी जैसी महिलाएं, जो दूसरी महिलाओं के ट्रॉमा को कम आंकती हैं, समाज और महिला होने के लिए एक असली अभिशाप हैं।"
सिमी गरेवाल को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। फिलहाल, उन्होंने पोस्ट तो डिलीट कर दिया है लेकिन ट्रोलिंग पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है।
यह भी पढ़ें- Satyajit Ray की फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए Cannes 2025 में शामिल होंगी Sharmila Tagore, शेयर की कई पुरानी यादें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।