Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Simi Garewal Birthday: न्यूड सीन देकर सिमी ने मचायी थी सनसनी, मंसूर अली खान पटौदी से था एक्ट्रेस का अफेयर?

    Updated: Thu, 17 Oct 2024 11:11 AM (IST)

    वैसे तो आजकल बॉलीवुड फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन आम बात हो गई है। लेकिन ऐसा नहीं है कि पहले की एक्ट्रेस इस तरह के सीन नहीं करती थीं। फिल्म इंडस्ट्री में जब साड़ी में फैशन चरम पर था तब सिमी गरेवाल ने ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन दिए थे जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। आज आपको इन्हीं के बारे में बताएंगे।

    Hero Image
    सिमी ग्रेवास ने न्यूड सीन देकर मचाई थी सनसनी

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सिमी ग्रेवाल का जन्म 17 अक्टूबर , 1947 को लुधियाना में एक आर्मी ऑफिसर के घर हुआ था। उनका नाम 70-80 के दशक की जानी मानी अदाकाराओं में गिना जाता है।

    बचपन से था एक्टिंग का शौक

    सिमी बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया से प्रभावित थीं लेकिन घरवाले चाहते थे कि वो अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। इस वजह से सिमी को पढ़ाई के लिए अपनी बहन के साथ इंग्लैंड भेज दिया गया। पढ़ाई पूरी करने के बाद सिमी दोबारा से अपने एक्टिंग के पैशन की ओर बढ़ गईं। उनकी पहली फिल्म साल 1962 में रिलीज हुई थी। ये एक इंग्लिश फिल्म थी जिसका नाम था टार्जन गोज टू इंडिया। इस फिल्म में सिमी के हीरो फिरोज खान थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पद्म विभूषण Ratan Tata ने क्यों नहीं की थी शादी, किस कारण जिंदगीभर कुंवारे रहे थे बिजनेसमैन?

    अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेस थीं सिमी

    इसके बाद सिमी को पहला ब्रेक फिल्म 'सन ऑफ इंडिया' से मिला। इस फिल्म में उनके छोटे से रोल ने ऑडियंस पर गहरा प्रभाव छोड़ा। सिमी को सही मायनों में पहचान 1965 में रिलीज हुई फिल्म तीन देवियां से मिली। सिमी अपने जमाने में बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेज में टॉप पर थीं। फिल्म मेरा नाम जोकर में उनके एक सीन ने सनसनी मचा दी थी। वहीं फिल्म सिद्धार्थ में उन्होंने एक न्यूड सीन दिया था। अपने बोल्ड सीन्स की वजह से सिमी कम समय में ही काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई थीं।

    एक्टिंग के अलावा सिमी ने डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रखा। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और अनुराधा पटेल स्टारर रुखसत को डायरेक्ट किया।

    मंसूर अली खान से था अफेयर

    एक समय सिमी का अफेयर नवाब मंसूर अली खान पटौदी के साथ चल रहा था। लेकिन किसी कारणवश ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। मंशूर से शादी के बाद सिमी ने दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन रवि मोहन से शादी की। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और दोनों का तलाक हो गया।

    कई टीवी शो भी किए डायरेक्ट

    फिल्मों के अलावा सिमी ने टीवी शोज भी लिखे और डायरेक्ट किए हैं। इसके अलावा उन्होंने राज कपूर और राजीव गांधी पर डाक्यूमेंट्री भी बनाई। सिमी को दो बदन और साथी फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। इसके अलावा वो Rendezvous with simi garewal के नाम से एक चैट शो भी चलाती थी जिसमें वो बॉलीवुड सेलेब्स के इंटरव्यू लेती थीं।

    यह भी पढ़ें: पद्म विभूषण Ratan Tata के स्‍वर्गवास पर इमोशनल हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल, पोस्ट शेयर कर लिखा - 'बहुत मुश्किल है'