Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar Teaser: खुशखबरी! चल गया पता, कब आएगा Salman Khan की 'सिकंदर' का टीजर?

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 11:30 AM (IST)

    Sikandar Teaser Release Date हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। अगले साल भाईजान की ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इससे पहले सिकंदर के टीजर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस खास दिन पर सलमान की मूवी का टीजर रिलीज किया जा सकता है।

    Hero Image
    सलमान खान सिकंदर मूवी टीजर अपडेट (Photo Credit- AI पोस्टर)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते साल टाइगर 3 फिल्म के बाद से सलमान खान (Salman Khan) बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। उनकी अगली फिल्म सिकंदर (Sikandar) का एलान इस साल के बीच में किया गया है। जिसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक ए आर मुर्गदास हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर भाईजान के साथ रोमांस लड़ाती हुईं नजर आएंगी। इस बीच सिकंदर के टीजर को लेकर लेटेस्ट अपडेट (Sikandar Teaser) सामने आ रहा है, जिसे जानकर सलमान के फैंस के चेहरे खिल जाएंगे। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    कब रिलीज होगा सिकंदर का टीजर

    जिस दिन से सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर की अनाउंसमेंट हुई है। तब से लेकर अब तक इस मूवी को लेकर सिनेप्रेमियों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आए दिन सिकंदर को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है, जिसकी वजह से सलमान का नाम लगातार सुर्खियां बटोरता है। अब सिकंदर के टीजर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 

    ये भी पढ़ें- 'वो बहुत खास हैं...' Sikandar के सेट पर बीमार पड़ गई थीं श्रीवल्ली, Salman Khan ने रखा पूरा ध्यान

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    पिकंविला की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के 59वें जन्मदिन यानी 27 दिसंबर 2024 को सिकंदर की पहली झलक टीजर के रूप में पेश कर सकते हैं। इसके साथ ही मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ सकता है। जिसका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    हालांकि, इस मामले की अभी अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। गौर किया सिकंदर की रिलीज डेट की तरफ तो फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही निर्माता ने ये स्पष्ट कर दिया था कि अगले साल ईद के मौके पर ये एक्शन थ्रिलर बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। 

    सिकंदर की शूटिंग जारी

    सिकंदर की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हैदराबाद में इस मूवी का फर्स्ट हाफ का शेड्यूल लगभग खत्म हो चुका है। शूटिंग सेट से सलमान खान की कई अन्य तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं। अभी फिल्म का क्लाईमैक्स शूट होना बाकी है। 

    फिल्म की रिलीज में बहुत कम समय बाकी रह गया है। मेकर्स बड़े पैमाने पर इस मूवी को पेश करने की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि सिकंदर में सलमान खान का ऐसा अवतार देखने को मिलेगा, जैसा फैंस ने पहले कभी नहीं देखा होगा। इसको लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।

    ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna: 'सपना हो गया सच' Pushpa 2 नहीं, इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं 'श्रीवल्ली'