Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Param Sundari Release Date: 'परम सुंदरी' से सिद्धार्थ और जाह्नवी का पहला लुक आउट, इस दिन थिएटर्स में होगी रिलीज

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 04:01 PM (IST)

    रोमांटिक ड्रामा परम सुंदरी (Param Sundari) का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। दिनेश विजन निर्मित फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर का पहला लुक रिवील हुआ है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। बड़े पर्दे पर पहली बार सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी देखने को मिलेगी। मूवी कब सिनेमाघरों में आ रही है जानिए यहां।

    Hero Image
    परम सुंदरी की रिलीज डेट आई सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इसी साल ऐसी खबर आई थी कि दिनेश विजन एक रोमांटिक ड्रामे बनाने की सोच रहे हैं। अब आखिरकार दिनेश विजन ने अपनी आगामी फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) का एलान कर दिया है। इस रोमांटिक मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) लीड रोल में हैं। फिल्म से दोनों का पहला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर को इंडस्ट्री में काफी वक्त हो गया है, लेकिन उन्होंने अभी तक एक साथ काम नहीं किया था। पहली बार परम सुंदरी में उन्हें एक साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए देखा जाएगा। फिल्म से जारी दोनों का पहला लुक भी दमदार है।

    परम सुंदरी का पहला लुक

    इंस्टाग्राम हैंडल पर मेकर्स द्वारा परम सुंदरी का पोस्टर और मोशन पोस्टर जारी किया गया है। मोशन पोस्टर में सिद्धार्थ ने जाह्नवी को अपनी गोद में उठाया हुआ है और दोनों साउथ इंडियन आउटफिट में क्यूट लग रहे हैं। इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, "नॉर्थ का स्वैग, साउथ का ग्रेस..., दो दुनिया टकराती हैं और चिंगारियां उठती है।"

    यह भी पढ़ें- Yuvraj Singh की बायोपिक के लिए फाइनल हुआ इस एक्टर का नाम? तस्वीर शेयर कर कहा - 'मेरा ड्रीमरोल'

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म से अलग-अलग पोस्टर भी जारी किया गया है। नदी किनारे बैठीं साउथ की सुंदरी जाह्नवी बहुत खूबसूरत लग रही हैं, वहीं परम सिद्धार्थ स्टाइल झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। नॉर्थ के मुंडे और साउथ की सुंदरी की प्रेम कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हो रहे हैं।

    Janhvi Kapoor

    Janhvi Kapoor in Param Sundari - Instagram

    Sidharth Malhotra

    Sidharth Malhotra in Param Sundari - Instagram

    कब रिलीज हो रही परम सुंदरी?

    मेडोक फिल्म्स के बैनर तले बनी परम सुंदरी का निर्माण दिनेश विजन कर रहे हैं, जबकि निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं। सिद्धार्थ और जाह्नवी स्टारर मूवी की कहानी नॉर्थ के रहने वाले परम और साउथ की रहने वालीं सुंदरी की है, जिसे एक-दूसरे से प्यार हो जाएगा। फिल्म अगले साल 25 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला लुक देख फैंस बहुत एक्लाइटेड हो गए हैं और बड़े पर्दे पर लोग उन्हें देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'अपने बैंक अकाउंट को...', Malaika Arora को शादीशुदा महिलाओं के बारे में नहीं पसंद आती ये बात? दे दी सलाह