Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidharth Malhotra 12 साल छोटी 'परम सुंदरी' के साथ पहली बार लड़ाएंगे इश्क, शाह रुख-दीपिका जैसी होगी प्रेम कहानी

    Updated: Sun, 27 Oct 2024 03:34 PM (IST)

    सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को लेकर खबर आ रही थी कि वह जल्द ही एक थ्रिलर फिल्म करने जा रहे हैं जिसमें उनके साथ बी-टाउन की एक खूबसूरत अभिनेत्री अपोजिट रोल में होंगी। अब डायरेक्टर ने अपना मन बदल लिया है और फिल्म की कहानी रोमांटिक होगी। सिद्धार्थ किस अभिनेत्री के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं और कहानी क्या होगी जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    रोम-कॉम ड्रामा में धमाल मचाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12 साल से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है। एक्शन, थ्रिलर और रोमांस समेत उन्होंने हर जॉनर में खुद की काबिलियत को साबित किया है। एक बार फिर अभिनेता रोमांटिक ड्रामा में नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपना करियर शुरू किया था। तब से उन्होंने ज्यादातर रोमांटिक फिल्मों में ही काम किया है। उन्होंने आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी, कटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर तक कई अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन शेयर किया है। अब वह जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ फिल्म करने जा रहे हैं।

    जाह्नवी कपूर के साथ जमी सिद्धार्थ की जोड़ी

    मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा 12 साल छोटी जाह्नवी कपूर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म का टाइटल परम सुंदरी (Param Sundari) है जिसका निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं। तुषार को अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं के निर्देशन के लिए जाना जाता है। सिद्धार्थ और जाह्नवी पहली बार किसी फिल्म में साथ दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें- लोक कथाओं की दुनिया में Sidharth Malhotra का स्वागत, श्रद्धा कपूर-वरुण धवन के क्लब में हुए शामिल?

    Janhvi Kapoor and Sidharth Malhotra- Instagram

    क्या है परम सुंदरी की कहानी?

    रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर को लेकर पहले एक थ्रिलर फिल्म बनाने की प्लानिंग चल रही थी, लेकिन अब यह एक रोमांटिक स्टोरी होगी। कहानी अलग-अलग कल्चर से बिलॉन्ग करने वाले लड़का-लड़की पर आधारित होगी। सिद्धार्थ दिल्ली के रहने वाले अमीर और हैंडसम बिजनेसमैन की भूमिका निभाएंगे, जिसे केरल की रहने वाली जाह्नवी कपूर से इश्क हो जाएगा। चेन्नई एक्सप्रेस की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी, जब नॉर्थ के रहने वाले शाह रुख को साउथ की दीपिका से इश्क हो गया था।

    Janhvi Kapoor and Sidharth Malhotra- Instagram

    कब शुरू होगी शूटिंग?

    तुषार जलोटा के निर्देशन में बनने वाली रोम-कॉम परम सुंदरी की शूटिंग इसी साल दिसंबर महीने से शुरू होने वाली है। पहला शेड्यूल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिल्ली में शूट किया जाएगा और फिर केरल के लिए टीम रवाना होगी। बाकी के सीन्स मुंबई स्टूडियो में शूट होंगे। 2025 तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो सकती है। दोनों सितारों का लुक टेस्ट भी हो गया है। कहा जा रहा है कि टाइटल मिमी के गाने परम सुंदरी से लिया गया है, इसलिए उनका फिल्म में कैमियो भी हो सकता है। फिलहाल, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra संग कोजी वीडियो वायरल होने पर मॉडल ने मांगी माफी, बोलीं- Sorry Kiara