Yuvraj Singh की बायोपिक के लिए फाइनल हुआ इस एक्टर का नाम? तस्वीर शेयर कर कहा - 'मेरा ड्रीमरोल'
पिछले काफी समय से युवराज सिंह की बायोपिक को लेकर चर्चा चल रही है। इसकी अनाउंसमेंट के समय कई सारे एक्टर्स का नाम सामने आया था लेकिन अब लह रहा है फाइनली एक एक्टर के नाम पर मुहर लग गई है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐसा ही कुछ हिंट दिया है। फैंस उन्हें इस रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेटर्स और उनके जीवन पर बायोपिक बनाया आम बात हो गई है। अब तक 83, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसे कई खिलाड़ियों पर फिल्में बनाई जा चुकी हैं। वहीं पिछले दिनों क्रिकेटर युवराज सिंह पर एक बायोपिक बनाने का एलान किया गया था। युवी की इस बायोपिक को भूषण कुमार और रवि भगचंदका प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि फिल्म के लीड रोल को लेकर कोई बातचीत नहीं की गई थी।
पहले इन एक्टर्स का नाम आ रहा था सामने
फैंस के बीच उत्सुकता है कि युवराज सिंह का रोल कौन अदा करेगा। पहले इसमें विक्की कौशल और रणवीर सिंह का नाम आ रहा था। विक्की कौशल अब तक सरदार उधम और सैम मानेकशॉ की भूमिका निभा चुके हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई फैंस ने युवराज सिंह के रोल में अभिनेता टाइगर श्रॉफ को देखने की भी इच्छा व्यक्त की है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि एक अन्य किरदार ही हमें बड़े पर्दे पर युवराज सिंह की भूमिका में दिखेगा। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी को युवराज सिंह का रोल निभाते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Yuvraj Singh की Biopic के लिए ये दो एक्टर हैं दावेदार? एक निभा चुका है दिग्गज क्रिकेटर का रोल
सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद की पुष्टि?
दरअसल सिद्धांत चतुर्वेदी की इंस्टा स्टोरी देखकर फैंस इस बात की अंदाजा लगा रहे हैं कि वो आने वाले समय में युवराज सिंह बनकर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। दरअसल एक्टर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पेज पर AMA सेशन रखा था। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया। एक फैन ने सिद्धांत से पूछा कि उनका ड्रीम रोल क्या होगा। इसके जवाव में सिद्धांत ने नीली जर्सी में क्रिकेटर युवराज सिंह की एक तस्वीर शेयर की और एक शेर वाला इमोजी बनाया। स्टोरी देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए कि एक्टर युवराज सिंह की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आने वाले हैं।
कौन है फिल्म का निर्माता?
हालांकि इससे पहले साल 2020 में जब युवराज सिंह से सवाल किया गया था कि वह किस एक्टर को बड़े पर्दे पर अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहेंगे तो उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम लिया था। पहले तो जब उनसे पूछा गया कि वह किस अभिनेता को बड़े पर्दे पर अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहेंगे तो उन्होंने पहले तो मजाक खुद का नाम लिया। हालांकि इसके बाद उन्होंने कहा कि वह सिद्धांत चतुर्वेदी को उनका किरदार निभाते हुए देखना पसंद करेंगे। भूषण कुमार के अलावा रवि भगचंदका भी इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।