Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपने बैंक अकाउंट को...', Malaika Arora को शादीशुदा महिलाओं के बारे में नहीं पसंद आती ये बात? दे दी सलाह

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 01:22 PM (IST)

    मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) फिल्मी दुनिया से भले ही दूर रहती हों लेकिन वह लाइमलाइट में तो हमेशा बनी रहती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस अर्जुन कपूर से ब्रेकअप को लेकर चर्चा में आई थीं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने शादीशुदा महिलाओं को एक ऐसी सलाह दी है जो उनकी जिंदगी में काफी मददगार साबित हो सकती है। एक्ट्रेस ने कहा कहा चलिए जानते हैं-

    Hero Image
    मलाइका अरोड़ा की शादीशुदा महिलाओं को सलाह/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो किसी न किसी कारणवश चर्चा में आ ही जाती हैं। अर्जुन कपूर से छह साल के रिलेशन के बाद अचानक ही ये खबर आई कि एक्ट्रेस और सिंघम अगेन के 'डेंजर लंका' अलग हो गए हैं। खुद अर्जुन कपूर भी जब रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' का प्रमोशन कर रहे थे, तो उन्होंने खुद को सिंगल बताया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की खबरों के बीच एक मिस्ट्रीमैन का हाथ थामें रेस्टोरेंट से बाहर निकलती दिखीं थीं, जिसके बाद अपनी लव लाइफ को लेकर फिर चर्चा में आ गई थीं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने शादीशुदा महिलाओं की जिंदगी और उनके फाइनेंस को लेकर बात की है।

    जो तेरा है वो तेरा और जो मेरा है- मलाइका अरोड़ा

    मलाइका अरोड़ा फिल्मों में स्पेशल सॉन्ग करने के साथ-साथ एक एंटरप्रेन्योर भी हैं। वह मुंबई में खुद को योगा स्टूडियो चलाती हैं। इसके अलावा उन्होंने बेटे अरहान के साथ मिलकर हाल ही में अपना खुद का रेस्टोरेंट लॉन्च किया है। हाल ही में कर्ली टेल्स से बातचीत करते हुए मलाइका अरोड़ा ने शादीशुदा महिलाओं को अपने फाइनेंस को संभालने की सलाह दी। 

    "इंडिपेंडेंट रखो बाबा। जो तेरा है वह तेरा है और जो मेरा है वह मेरा है। जब आप शादी करते हैं, तो एक दूसरे से घुलने-मिलने की कोशिश करते हैं। एक ऐसी स्तिथि पैदा हो जाती है, जहां आप हर चीज एक साथ करना चाहता हैं और एक जैसी, लेकिन मुझे लगता है कि आपकी खुद की पहचान होना बहुत जरूरी है"। 

    Photo Credit- Instagram 

    शादी का मतलब ये नहीं आप अपनी पहचान छोड़ दें

    मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा, "ये अच्छी बात है कि आप साथ में चीजें करना चाहते हो, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप पूरी तरह से अपनी पहचान ही खो दो और किसी और की पहचान अपना लो। आप पहले ही किसी और का लास्ट नाम ले रहे हो, इसलिए ये जरूरी है कि आपके बैंक अकाउंट को अपने पास बचाकर रखें"। 

    यह भी पढ़ें: 'खुश करने की कोशिश तनाव...', Arjun Kapoor ने दिया मलाइका अरोड़ा के पोस्ट का जवाब? कह दी गहरी बात

    Photo Credit- Instagram

    मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से की थी शादी

    आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई अरबाज खान से शादी की थी। शादी के 19 साल बाद 2016 में एक्ट्रेस और उनके पति अरबाज ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था और साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया था, इसके बाद ही एक्ट्रेस ने अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। 

    यह भी पढ़ें: Malaika Arora से पहले Bigg Boss 18 की ये हसीना बनने वाली थीं 'छैया छैया गर्ल', फराह खान ने क्यों किया था बाहर?