Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफ कैमरा 'पुष्पाराज' की 3 साल से अधूरी है ये तमन्ना, Allu Arjun से मुलाकात पर श्रेयस तलपड़े का शॉकिंग खुलासा

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 02:57 PM (IST)

    तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) का क्रेज हिंदी में भी कम नहीं है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हिंदी में आवाज बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) बने हैं। उन्होंने पुष्पा द राइज और पुष्पा 2 दोनों ही फिल्मों में पुष्पाराज की डबिंग की है। हाल ही में उन्होंने अल्लू अर्जुन से जुड़ी एक ख्वाहिश अधूरी होने पर बात की है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 के ऑफ-कैमरा पुष्पाराज की अधूरी ख्वाहिश। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रहा है। इस बार अल्लू अर्जुन पुष्पा द राइज से भी ज्यादा खतरनाक अवतार में नजर आए हैं और उनके डायलॉग्स भी जमकर वायरल हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा 2 का क्रेज सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी खूब देखने को मिल रहा है। तेलुगु फिल्म को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में डब किया गया है। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 70 करोड़ का कारोबार किया था। इस लिहाज से समझा जा सकता है कि पुष्पाराज का हिंदी दर्शकों के बीच कितना क्रेज है। मगर इसके पीछे सिर्फ अल्लू अर्जुन नहीं बल्कि हिंदी में डब करने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) का भी बड़ा हाथ है।

    श्रेयस हैं ऑफ कैमरा पुष्पाराज

    बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने ही पुष्पा द राइज और पुष्पा 2 द रूल में पुष्पाराज यानी अल्लू अर्जुन की डबिंग की है। श्रेयस को ऑफ कैमरा पुष्पाराज की आवाज में खूब पसंद किया गया है। उन्होंने अपनी आवाज से अल्लू अर्जुन की एनर्जी जरा भी कम नहीं की है और एक-एक शब्द अभिनेता की परफॉर्मेंस से मेल खाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: नहीं रुकेगा पुष्पाराज, सिर्फ तीन दिन के अंदर बटोर लिए इतने पैसे, जानकर लगेगा शॉक

    Allu Arjun Shreyas Talpade\

    असली पुष्पाराज से नहीं मिले श्रेयस तलपड़े

    पुष्पा के बाद पुष्पा 2 की सफलता के बाद श्रेयस तलपड़े को खूब तारीफें मिल रही हैं। हर कोई उनकी आवाज की तारीफ कर रहा है। इस बीच अभिनेता ने इंडिया टुडे संग बातचीत में रिवील किया है कि उन्हें अभी तक अल्लू अर्जुन से मिलने का मौका नहीं मिला है। पुष्पा को रिलीज हुए तीन साल हो गए हैं, लेकिन श्रेयस की असली पुष्पाराज से अभी तक मुलाकात नहीं हो पाई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27)

    कैसे श्रेयस बने ऑफ कैमरा पुष्पाराज?

    गोलमाल रिटर्न्स एक्टर श्रेयस तलपड़े ने रिवील किया है कि वह हमेशा से ही अल्लू अर्जुन के काम के कायल रहे हैं, ऐसे में जब उन्हें पुष्पा में उनकी आवाज बनने का मौका मिला तो वह बहुत एक्साइटेड हो गए थे। श्रेयस ने बताया कि पुष्पा 2 के डबिंग डायरेक्टर ने उनका काम द लायन किंग में देखा था, जिसके बाद उनका नाम फिल्म के प्रोड्यूसर को सुझाया गया था। 

    बता दें कि श्रेयस तलपड़े ने मुफासा द लायन किंग (Mufasa The Lion King) में टिमोन के किरदार के लिए डबिंग की है।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Day 3: पुष्पा 2 की झामफाड़ कमाई में बह गईं कई फिल्में, तीसरे दिन पानी की तरह बहा पैसा