Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2: 'पुष्पा- द रूल', फुल पैसा वसूल! इन 5 कारणों से मस्ट वॉच बनी Allu Arjun की मूवी

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 11:40 AM (IST)

    Pushpa 2 Five Reason अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर मूवी पुष्पा 2 का बोलबाला इस वक्त दुनियाभर में बोल रहा है। ऐतिहासिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए पुष्पा द रूल ने हर किसी को सरप्राइज किया है। इस बीच हम आपको पुष्पा 2 की सफलता के 5 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से कमाई में इसका दबदबा बना हुआ है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 ने किया कमाल (Photo Credit-Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में कमाई के मामले में करीब 300 करोड़ से खाता खोलने वाली अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर मूवी पुष्पा 2 की चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है। भारतीय सिनेमा के इतिहास ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी फिल्म ने ओपनिंग डे पर कलेक्शन के मामले में इतनी मोटी रकम कमाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा- द रूल (Pushpa The Rule) को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है और हर कोई इसकी प्रशंसा कर रहा है। इस बीच हम आपको पुष्पा 2 (Five Reason Pushpa 2) की सफलता के उन 5 कारणों को बताने जा रहे हैं, जिसके चलते ये मूवी रिलीज के पहले तीन दिन में ही ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।

    शानदार सीक्वल सीक्वेंस 

    साल 2021 में पुष्पा फिल्म का पहला पार्ट यानी पुष्पा-द राइज को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी और अल्लू अर्जुन के स्टाइल ने हर किसी को दीवाना बनाया और मूवी सुपरहिट साबित हुई। ऐसे में करीब 3 साल से फैंस पुष्पा 2 का इंतजार कर रहे थे और एक सीक्वल के आधार पर निर्देशक सुकुमार ने सीक्वेंस को शानदार तरीके से पेश किया, जिसने सिनेप्रेमियों का दिल एक बार फिर से जीत लिया। कहानी में नयापन और ट्विस्ट टर्न्स से इस मूवी का रोमांच और अधिक पढ़ता है। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Day 3: पुष्पा 2 की झामफाड़ कमाई में बह गईं कई फिल्में, तीसरे दिन पानी की तरह बहा पैसा

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    एक्शन धमाकेदार

    पुष्पा 2 में यूएसपी के तौर पर एक्शन सीक्वेंस ने बेहतरीन काम किया है। आईकॉनिक स्टार अल्लू अर्जुन का स्वैग और एक्शन इस फिल्म को मास-एक्शन मसाला बनाते हैं, जिसकी झलक आपको फिल्म की शुरुआत में ही देखने को मिल जाएगी और आप सीटियां मारने पर मजबूर हो जाएंगे। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सरप्राइजिंग क्लाईमैक्स 

    अल्लू अर्जुन की पुष्पा द रूल में सबसे अधिक अगर कुछ दिल छूने वाला है तो वह इस मूवी का क्लाईमैक्स सीन है। किस तरह से पुष्पाराज अपनी भतीजी कावेरी को बचाने के लिए बुग्गा रेड्डी के खात्मा करता है, वो आपके दिल को आसानी से छू जाएगा। इसके अलावा अंत में एक बम ब्लास्ट में किस तरह से पुष्पाराज की फैमिली को निशाना बनाया जाता है, वो वाकई हैरान करने वाला रहता है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    बंपर एडवांस बुकिंग

    बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने अब तक रिलीज के 3 दिन के भीतर इंडिया में नेट 383 करोड़ की कमाई कर ली है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ये आंकड़ा 550 करोड़ के पार पहुंच गया है। इसका मुख्य कारण पुष्पा द रूल की बंपर एडवांस बुकिंग होना था। रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी और रिकॉर्डतोड़ टिकटों की सेल हुई थी।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: नहीं रुकेगा पुष्पाराज, सिर्फ तीन दिन के अंदर बटोर लिए इतने पैसे, जानकर लगेगा शॉक