Pushpa 2 Box Office Day 3: पुष्पा 2 की झामफाड़ कमाई में बह गईं कई फिल्में, तीसरे दिन पानी की तरह बहा पैसा
(Pushpa 2 Collection) पुष्पा 2 के आते ही बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप मच गया है। अल्लू अर्जन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को सफाचट कर दिया। अब फिल्म के तीसरे दिन का अर्ली कलेक्शन भी सामने आ चुका है जोकि हैरान करने वाला है। सभी भाषाओं में फिल्म ने कितना-कितना कलेक्शन किया है चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के गलियारों में इस वक्त पुष्पा 2 की गूंज है। अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा फिल्म 2021 की ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है। फिल्म ने आते ही पहले दिन जबरदस्त धमाका किया। वहीं अगले दो दिनों तक भी इसकी गूंज है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही।
एडवांस बुकिंग में ही कर दिया था कमाल
इस फिल्म को हिंदी,तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड स्मैश किए। पहले दिन इसने 72 करोड़ की ओपनिंग की थी। इस बात से एक बात तो साफ हो गई कि पुष्पराज कई बड़ी फिल्मों को धूल चटाने वाला है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Worldwide Collection: फायर बनकर 'पुष्पाराज' ने दुनिया भर में मचाया कोहराम, दो दिन में रच डाला इतिहास
फिल्म की रिलीज से पहले जो बज बनाया था उसका पूरा पूरा फायदा फिल्म को मिलता दिखा। यहां तक कि सुबह के शोज में भी दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। तीन साल बाद अपने फेवरेट पुष्पराज और श्रीवल्ली को देखने के लिए हर कोई बेचैन था।
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन
पहले दिन की बात करें तो पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर 164.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को 93.8 करोड़ का कलेक्शन हुआ। वहीं अर्ली ट्रेंड्स की बात करें तो तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म 81 करोड़ का नेट कलेक्शन कर सकती है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 350.48 करोड़ हो जाएगा।
इन फिल्मों को छोड़ चुकी है पीछे
क्षेत्रीय भाषा के आधार पर एक्शन ड्रामा ने दूसरे दिन तेलुगु में 26.95 करोड़,हिंदी में 66.5 करोड़,तमिल में 7.85 करोड़, कन्नड़ में 8.55 करोड़ और मलयालम में 2.25 करोड़ रुपये कमाए। पुष्पा 2 पहले ही केजीएफ से लेकर जवान, एनिमल, कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुकी है। फिल्म का ग्राफ आने वाले वीकेंड में और तेजी से बढ़ेगा।
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक,अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये के लगभग हो गया है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। उम्मीद है कि अगले दो दिन में ये 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।