Sex Symbol का टैग मिलने पर Shilpa Shirodkar ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'आप जितना किसी चीज से भागते हैं उतना...'
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस 18 की फाइनलिस्ट शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) को कभी 90 दशक की सेक्स सिंबल का टैग मिला था। बिग बॉस से निकलने के बाद शिल्पा ने इस टैग को मिलने पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में सेक्स सिंबल का टैग मिलने पर क्या कहा है जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शिल्पा शिरोडकर बी-टाउन की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) को कभी सेक्स सिंबल का टैग मिला था। वह मिथुन चक्रवर्ती से लेकर सुनील शेट्टी तक जैसे अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी थीं। भले ही उनका करियर छोटा रहा, लेकिन उन्होंने कम समय में ही स्टारडम का आनंद ले लिया थ।
बात साल 1989 की है, जब उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और रेखा की फिल्म भ्रष्टाचार से फिल्मों में कदम रखा। अपनी डेब्यू फिल्म से ही शिल्पा छा गई थीं। उन्होंने रघुवीर, गोपी किशन, किशन कन्हैया, हम और त्रिनेत्र जैसी फिल्मों में काम किया। हिट फिल्मों के अलावा शिल्पा अपने बोल्ड अवतार के लिए खूब छाई रहीं। बोल्ड अवतार की वजह से ही उन्हें सेक्स सिंबल का टैग मिले।
सेक्स सिंबल टैग मिलने पर किया रिएक्ट
हाल ही में, शिल्पा शिरोडकर ने इस तरह के टैग मिलने पर अपना रिएक्शन दिया है। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने कहा, "सेक्स सिंबल थोड़े ज्यादा एरोडटिक होते हैं। मुझे कोई शिकायत नहीं है। लोग कहते हैं कि 90 दशक की सेक्स सिंबल शिल्पा शिरोडकर हैं। हां, मुझे यह टैग मिल गया। मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि जितना हम लोग किसी चीज से भागते हैं ना, उतना आपके पीछे पीछे आता है। वो साल मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे साल हुआ करते थे। चाहे आप सेक्स सिंबल कहें या फिर एरोटिक, फैट, राउंड, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।"
यह भी पढ़ें- Karanveer Mehra के शिल्पा शिरोडकर को किस करने से भड़कीं Chum Darang? 'गर्लफ्रेंड' को मनाते दिखे एक्टर
Shilpa Shirodkar - Instagram
शिल्पा शिरोडकर ने आगे कहा, "मैं वहां काम करने गई थी। मैं अच्छा काम कर रही थी। मुझे पहचान मिल रही थी। मैं इंडस्ट्री के सबसे अच्छे लोगों के साथ काम कर रही थी। मैं वो कर रही थी जो मुझे करना पसंद है।" शिल्पा ने यह भी बताया गया कि उस वक्त उन्हें कभी मोटापे के लिए शर्मिंदा किया गया या नहीं। एक्ट्रेस ने बताया, "तब मोटापे के लिए कुछ भी शर्म की बात नहीं थी। यह ठीक था। वो बातें अगर अभी बोल जाए तो लोगों को पता नहीं क्या हो जाएगा। बवाल हो जाएगा।"
हाल ही में, शिल्पा ने सालों बाद ग्लैमर वर्ल्ड में वापसी की। वह सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में फाइनलिस्ट बनी थीं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 से एविक्ट हुईं Shilpa ने नम्रता और महेश बाबू के सपोर्ट न करने पर तोड़ी चुप्पी, बताया- कैसा है बॉन्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।