बिग बॉस 18 के बाद Shilpa Shirodkar के हाथ आई बड़ी फिल्म, बॉलीवुड के 'खलनायक' के साथ आएंगी नजर, पहला पोस्टर OUT
Bigg Boss 18 की फाइनलिस्ट रहीं शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) के हाथ अब एक बड़ी फिल्म आ गई है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है। वह बॉलीवुड के एक खतरनाक खलनायक के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। शिल्पा ने अपनी नई फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपडेट शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 25 साल बाद शिल्पा शिरोडकर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 के लिए चर्चा में रहीं शिल्पा ने अपनी नई शुरुआत की अनाउंसमेंट कर अपनी आगामी फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है।
शिल्पा शिरोडकर 90 दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने सुनील शेट्टी, अनिल कपूर और मिथुन चक्रवर्ती समेत कई अभिनेताओं के साथ बड़े पर्दे पर इश्क फरमाया है। अब वह एक बॉलीवुड के खलनायक के साथ काम करने जा रही हैं। उनकी वापसी करीब 2 दशक के बाद हो रही है।
शिल्पा शिरोडकर की नई फिल्में
यूं तो शिल्पा शिरोडकर ने एक्टिंग से लंबा ब्रेक लेने के बाद 13 साल बाद टीवी शो एक मुट्ठी आसमान से से वापसी की थी, लेकिन फिल्मों से दूर थीं। हालांकि, अब वह फिल्मों में भी आ गई हैं। 16 फरवरी को शिल्पा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ने अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर जारी किया है। फिल्म का टाइटल जटाधारा (Jatadhara) है।
शिल्पा शिरोडकर ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "नई शुरुआत। मैं अपने नए प्रोजेक्ट जटाधारा की घोषणा करते हुए एक्साइटेड हूं जिसकी कहानी वेंकट कल्याण ने लिखी है। निर्देशन भी उन्होंने ही किया है।" फिल्म को जी स्टूडियो के बैनर तले बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- 'ये चढ़ेगी तो शाह रुख कहां...' फराह ने बताया- क्यों Shilpa Shirodkar को इस सुपरहिट गाने में नहीं किया था कास्ट
इस हीरो के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन
शिल्पा शिरोडकर की फिल्म जटाधारा में जाने-माने तेलुगु एक्टर सुधीर बाबू (Sudheer Babu) नजर आएंगे। पोस्टर से सुधीर का ही लुक आउट हुआ है, लेकिन उनका फेस रिवील नहीं किया गया है। अभिनेता को बॉलीवुड फिल्म बागी में खलनायक की भूमिका से पहचान मिली थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म में शिल्पा और सुधीर के अलावा टीवी एक्टर शिविन नारंग भी नजर आएंगे।
Shilpa Shirodkar - Instagram
शिल्पा शिरोडकर की मूवीज
शिल्पा शिरोडकर ने 90 के दशक में कई सफल बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ सबसे हिट फिल्में हैं जिसमें खुदा गवाह, गोपी किशन और बेवफा सनम शामिल हैं। शिल्पा शिरोडकर की आखिरी फिल्म गज गामिनी थी जो 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली थी। अब 25 साल बाद वह वापसी कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।