Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baaghi 4: 'हर आशिक है खलनायक', 'बागी 4' से संजय दत्त का खूंखार लुक आउट, देखकर कांप जाएगी रूह

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 10:48 AM (IST)

    टाइगर श्रॉफ की हिट फिल्म बागी का चौथा पार्ट आने वाला है। सुधीर बाबू मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के बाद अब खलनायक बनकर संजय दत्त की बागी 4 (Baaghi 4) में एंट्री हो गई है। सोमवार को संजय दत्त का धांसू पोस्टर रिवील करके मेकर्स ने फैंस को एक बड़ी गुडन्यूज दी है। फैंस भी संजय दत्त को देख हैरान हैं।

    Hero Image
    बागी 4 में हुई संजय दत्त की एंट्री। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन थ्रिलर बागी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म का एलान कुछ दिन पहले ही हो गया था। अब खलनायक के चेहरे से भी पर्दा उठ गया है। सिनेमा जगत के असली 'खलनायक' संजय दत्त, साजिद नाडियावाला की बागी 4 (Baaghi 4) में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेता का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है, जो आपकी रूह कंपा देगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म बागी 4 की अनाउंसमेंट की गई थी। अभिनेता के धांसू लुक के साथ रिवील किया गया था कि फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अब मेकर्स ने एक और सरप्राइज देकर फैंस को दंग कर दिया है। इस बार खलनायिकी जबरदस्त होगी, क्योंकि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एंट्री हो गई है।

    बागी 4 में संजय दत्त की एंट्री

    सोमवार को टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियावाला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 4 के विलेन से पर्दा उठाया है। उन्होंने संजय दत्त का एक धांसू पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अभिनेता का लुक देख कोई भी दंग रह जाएगा। इस पोस्टर में अभिनेता खूंखार लुक में दिखाई दे रहे हैं। एक लड़की का शव लिए कुर्सी पर बैठकर खून से लथपथ संजय दत्त चीख रहे हैं। उनका एक्सप्रेशन किसी की भी रूह कंपा सकता है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

    इस पोस्टर के ऊपर लिखा है, "हर आशिक खलनायक होता है।" इस पोस्टर और कैप्शन से लगता है कि अभिनेता अपने प्यार को खोने के बाद खलनायक बन जाते हैं। संजय दत्त की फिल्म में एंट्री ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- 'मैं खुद को सुपरमैन नहीं समझता', Ulajh एक्टर गुलशन देवैया ने बागी 4 पर दिया रिएक्शन

    खलनायक को देख सातवें आसमान पर फैंस

    एक यूजर ने फायर इमोजी के साथ लिखा, "क्या होने वाला है। मेरा तो दिमाग ही हिल गया है इस बार।" एक और ने लिखा, "वाह, दमदार।" एक ने कहा, "हे भगवान। इस बार बड़ा धमाका होगा।" एक यूजर ने तो फिल्म को अभी से ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है। एक यूजर ने संजय दत्त को खलनायक की भूमिका में सॉलिड कैरेक्टर बताया है। बाकी यूजर्स भी फायर और हार्ट इमोजी के साथ बागी 4 के नए खलनायक को पसंद कर रहे हैं।

    Baaghi 4

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    साजिद नाडियावाला निर्मित बागी 4 का निर्देशन ए. हर्षा कर रहे हैं। यह बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। अभी तक सिर्फ टाइगर और संजय के लुक से पर्दा उठा है। अभी भी हीरोइन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। 

    यह भी पढ़ें- Baaghi 4: Tiger Shroff से हटेगा फ्लॉप फिल्मों का कलंक, 'बागी 4' का खूंखार पोस्टर और रिलीज डेट आउट