Shilpa Shirodkar को Anil Kapoor की वजह से मिली थी एक हिट फिल्म, एक्ट्रेस ने सुनाया रोचक किस्सा
बिग बॉस 18 में पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) को भी देखा गया। करणवीर मेहरा और विवियन के साथ उनका दोस्ती का रिश्ता भी काफी चर्चा में रहा। अब एक्ट्रेस ने बताया है कि एक हिट फिल्म में रोल दिलवाने में अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने एक्ट्रेस की मदद की थी। आइए इस फिल्म के बारे में जान लेते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) हिंदी और तेलुगू की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में एक्ट्रेस को देखा गया। इस शो में चुम दरांग, करणवीर और विवियन डीसेना के साथ उनका दोस्ती का रिश्ता देखने को मिला। वहीं, दूसरी ओर रजत दलाल के साथ उनका दुश्मनी का रिश्ता देखने को मिला।
फिल्मी करियर की शुरुआत में अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम मिलना इतना आसान नहीं होता है। शिल्पा ने सालों बाद एक फिल्म से जुड़ा किस्सा याद किया, जब उन्हें बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की वजह से फिल्म में रोल मिल पाया था। खास बात है कि बाद में वह मूवी हिट साबित हुई।
अनिल कपूर ने की थी शिल्पा की मदद
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि उनके करियर में डायरेक्टर, को-स्टार और प्रोड्यूसर की अहम भूमिका रही है। एक्ट्रेस ने अपनी एक हिट फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि अनिल कपूर हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे और वह उनकी फोटो एलबम प्रोड्यूसर के पास लेकर गए थे। इसके बाद एक्ट्रेस को फिल्म मिल गई थी।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा नहीं Shahrukh Khan संग ठुमके लगाती ये अभिनेत्री, सिर्फ इस कारण कर दी गईं रिजेक्ट
शिल्पा शिरोडकर को अनिल कपूर की मदद से साल 1992 की तेलुगू फिल्म 'ब्रह्मा' मिली। इसमें एक्ट्रेस के अभिनय को सराहा गया। 'ब्रह्मा' में उन्होंने लीड रोल की भूमिका निभाई थी। यह उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल है। आईएमडीबी ने फिल्म को 10 में से 8.7 रेटिंग दी है।
शिल्पा शिरोडकर की डेब्यू फिल्म
एक्टिंग की दुनिया में शिल्पा शिरोडकर ने करियर की शुरुआत साल 1989 की फिल्म भ्रष्टाचार से की थी। इसके जरिए उन्होंने रेखा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था। इसके बाद शिल्पा को अनिल कपूर की फिल्म किशन कन्हैया में देखा गया, जो साल 1990 में रिलीज हुई थी।
Photo Credit- Instagram
शिल्पा इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
शिल्पा ने अपने एक दशक से ज्यादा के करियर में कई हिट फिल्में दी और हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। इसमें त्रिनेत्र, हम, खुद गवाह, आंखें, पहचान, गोपी किशन, बेवफा सनम, मृत्युदंड जैसी फिल्मों का नाम शामिल हैं। हालांकि, शादी के बाद एक्ट्रेस ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से दूर कर लिया। साल 2000 में रिलीज हुई गज गामिनी फिल्म में एक्ट्रेस को आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद उन्हें छोटे पर्दे के हिट शो बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।