मलाइका अरोड़ा नहीं Shahrukh Khan संग ठुमके लगाती ये अभिनेत्री, सिर्फ इस कारण कर दी गईं रिजेक्ट
छैया छैया गाने की लोकप्रियता आज तक बरकरार है। गाने को जनता आज तक प्यार मिलता आया है जिसमें हमने मलाइका अरोड़ा और शाह रुख को ट्रेन के ऊपर ठुमके लगाते देखा था। मगर क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस इस गाने के लिए पहली पसंद नहीं थीं। आइए बताते हैं किस अभिनेत्री को ऑफर हुआ था रोल और किन कारणों से वो इससे बाहर हो गईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान शाह रुख खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था। मगर साल 1998 में आई दिल से तो आपको याद ही होगी। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था जिसने अपनी कहानी और गानों से ऑडियंस के दिलों में खास जगह बनाई थी।
खासकर के इस गाना 'छैया-छैया' खूब फेमस हुआ था जिसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था। मगर आप में से कई लोगों नहीं पता होगा कि मेकर्स ने 'छैया-छैया' के लिए मलाइका से पहले किसी और को पसंद किया था। पढ़िए रोचक किस्सा...
मलाइका नहीं ये होती ‘छैया छैया’ गर्ल
गाने में शाह रुख के साथ मलाइका अरोड़ा ने ट्रेन पर डांस किया था। दरअसल फिल्म के लिए ऐसे गानों में एक ऐसी अदाकारा की तलाश होती है जो अपने डांस मूव्स और एक्सप्रेशन ने लोगों का दिल जीत ले। हाल ही में फराह खान ने इस बात का खुलासा किया कि वह मलाइका अरोड़ा की जगह शिल्पा शिरोडकर को ‘छैया छैया’ कास्ट करना चाहती थीं।
Photo Credit- Reddit
फराह ने कहा, 'मैं शिल्पा के पास ‘छैया-छैया’ के लिए गई थी। लेकिन उन्हें कुछ हुआ होगा, क्योंकि उस समय वह कम से कम 100 किलो की थीं। तो मैंने सोचा कि वो ट्रेन पर कैसे चढ़ेगी? और अगर वो चढ़ गई, तो शाह रुख कहां खड़े होंगे?'
ये भी पढ़ें- 'हम आपके हैं कौन' के बाद Salman Khan की 'भाभी' बनना चाहती थीं Madhuri Dixit, सालों बाद हुआ खुलासा
इस एक्ट्रेसेस को भी ऑफर हुआ था गाना
छैय्या छैय्या गाने की एक दिलचस्प बात ये भी है कि इस शिल्पा के बाद फराह इस गाने को लेकर रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के पास भी पहुंची थीं। उन्होंने अभिनेत्रियों को गाने में कास्ट करने का प्रस्ताव दिया था। मगर दोनों ने ही अपने कारणों से इसके लिए उन्हें ना बोल दिया था।
Photo Credit- X
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि ट्रेन पर डांस के कारण दोनों ने इससे पैर खींच लिए थे। इस सब के बाद आखिर में इसके लिए मलाइका फाइनल हुई थीं और ये गाना हमेशा के लिए आईकॉनिक बन गया था।
रेलवे स्टेशन पर शूट करने की थी तैयारी
आपने देखा होगा कि शाह रुख खान और मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया छैया-छैया गाना चलती ट्रेन पर वादियों में शूट किया गया है। बता दें कि हिमाचल के ऊटी के वेनलॉक डाउन्स नाइन्थ माइल में नीलगिरी माउंटेन ट्रेन के ऊपर इस गाने को शूट किया गया था।
कहा जाता है कि पहले इस गाने को रेलवे स्टेशन पर फिल्माने का विचार किया जा रहा था, लेकिन अनुमति न मिलने के कारण इसे ट्रेन के ऊपर 4 दिनों के भीतर शूट किया गया। सिंगर सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी ने इस गाने में अपनी जादुई आवाज से इस हिट बनाने काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।