Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदयपुर के अड़िंदा पार्श्वनाथ मंदिर में Shilpa Shetty ने किया दर्शन, ट्रैवलिंग डायरी से खूबसूरत तस्वीरें वायरल

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 04:12 PM (IST)

    Shilpa Shetty बी टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पर्सनालिटी हैं। फैंस के साथ वो अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से भी जुड़ी कुछ अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर उदयपुर में फैमिली के साथ एन्जॉय किया जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ शेयर की हैं।

    Hero Image
    Shilpa Shetty with Raj Kundra and Children in Udaipur

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय करना नहीं भूलतीं। लग्जरी लाइफस्टाल जीने वालीं शिल्पा शेट्टी ने मुंबई की मायानगरी से दूर अपने पति और बच्चों के साथ उदयपुर की सादगी में अपना टाइम स्पेंड किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झीलों की नगरी में पहुंचीं शिल्पा शेट्टी

    झीलों की नगरी उदयपुर पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है। बी टाउन स्टार्स अक्सर इस खूबसूरत शहर में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते देखे जा सकते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ उदयपुर आई थीं। अब इसी शहर में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फैमिली के साथ पहुंचीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

    स्थानीय चीजों का लिया मजा

    शिल्पा ने यहां जंगल के बीच स्थित एक रिसॉर्ट में अपना टाइम स्पेंड किया। उदयपुर से करीब 42 किलोमीटर दूर स्थित जैन अतिशय क्षेत्र अड़िंदा पार्श्वनाथ मंदिर में राज कुंद्रा और बेटे वियान के साथ दर्शन दिए। इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने फैमिली सहित बर्ड वॉचिंग की। 

    एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो और फोटो पोस्ट किए हैं। उन्हें स्थानीय चीजों को सीखते और उनका आनंद लेते देखा जा सकता है। बेटी समीशा के साथ उन्होंने चास बनाना सीखा। उन्होंने यहां के खाने का भी आनंद लिया, जिसमें बाजरे की रोटी, गट्टे की सब्जी, हरे घास व मक्के की रोटी सहित कई लजीज व्यंजन शामिल रहे।

    शिल्पा शेट्टी वर्कफ्रंट

    शिल्पा शेट्टी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो एक्ट्रेस को फैंस प्राइम वीडियो की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखेंगे। ये रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी सीरीज है, जो कि 19 जनवरी से शुरू हो रही है। शिल्पा के अलावा इस शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबरॉय की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: पॉपुलर पंजाबी वॉर सॉन्ग है 'अर्जन वैली', Animal के लिए ऐसे की थी संदीप रेड्डी वांगा ने गाने की खोज, जानें मतलब